चतरा: कोयलांचल में सक्रिय अमन शाहू गिरोह के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हथियारों के साथ पुलिस ने 6 अपराधियों निक्की यादव, दिलीप सिंह, सेवकचंद महतो, राजकुमार तुरी, मणिकांत पांडेय, आकाश करमाली को गिरफ्तार कर लिया है. सभी अपराधियों को टंडवा थाना क्षेत्र के गोंदा गांव से गिरफ्तार किया गया है.
अमन साहू के नाम पर रंगदारी की मांग
एसपी ऋषभ झा के मुताबिक अमन साहू गिरोह के नाम पर शाहरुख अंसारी लगातार कोल व्यवसायियों से रंगदारी की मांग कर रहा था. इसी को लेकर जून 2021 में टंडवा के बसरिया मोड़ के पास आरकेटीसी कंपनी के दो कर्मचारियों को गोली मारी गई थी. एसपी ने बताया कि इसी गिरोह ने बिंगलात पेट्रोल पंप के पास महालक्ष्मी कंपनी के कर्मचारी के वाहन पर भी गोलीबारी की थी. पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के खिलाफ काफी शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद कार्रवाई की गई.
विशेष टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी
एसपी ऋषभ झा के अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसमें एसडीपीओ टंडवा विकास पांडेय, टंडवा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. इसी टीम ने बीते शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए टंडवा थाना क्षेत्र के गोंदा गांव के समीप दो बाइक पर सवार 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसका संबंध अमन शाहू गिरोह से है. अपराधियों के पास से 6 पिस्टल, 60 जिंदा कारतूस, 13 हजार नगद और दो बाइक जब्त किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के वक्त सभी अपराधी लातेहार जिला के फुलवसिया रेलवे साईडिंग में दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी करने जा रहे थे. पुलिस के अनुसार अपराधियों ने ये भी स्वीकार किया है कि उन्होंने ही बसरिया और बिंगलात घटना को अंजाम दिया था.
आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज
गिरफ्तार किए गए सभी अपराधियों पर टंडवा थाना में कांड संख्या 102/2021,दिनांक 17-7-2021,धारा-144/120(बी) एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है. एसपी ऋषभ झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी चतरा जिला के टंडवा के अलावे लातेहार जिला में भी सक्रिय थे.