चतरा: पुलिस और सीआरपीएफ 190 बटालियन के संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नक्सलियों की ओर से पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस टीम को निशाना बनाने के लिए स्कूल के पास 7 शक्तिशाली सीरीज केन बम बिछाया गया था. सुरक्षाबलों की ओर से बरामद किए गए पांच-पांच किलो के सभी केन बम को मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ते की टीम ने डिफ्यूज कर दिया.
इसे भी पढ़ें- पलामू: ग्रामीणों ने सूदखोर को बनाया बंधक, छेड़खानी का लगाया आरोप
एएसपी अभियान निगम प्रसाद ने बताया कि थाना प्रभारी विवेक यादव को गुप्त सूचना मिली थी कि हाहे स्कूल के पास नक्सलियों की ओर से लैंडमाइंस लगाया गया है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम नक्सलियों के खिलाफ अभियान पर निकली थी. इसी दौरान टीम को चतरा-पलामू बॉर्डर पर स्थित हाहे गांव में संचालित स्कूल के पास जंगल में प्लांट सीरीज बम पर नजर पड़ी. जिसके बाद जवानों ने उसे मौके पर पहुंचकर डिफ्यूज कर दिया. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि करीब आधा किलोमीटर दूर बैठे सुरक्षाबल को पत्थर के टुकड़े गिरते नजर आए. पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है.