ETV Bharat / state

मंत्री बनने के बाद पहली बार चतरा पहुंचे सत्यानंद भोक्ता, कहा- मजबूर नहीं मजबूत सरकार करेगी प्रदेश का विकास

हेमंत सरकार के कैबिनेट मंत्री और राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता गुरुवार को मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार गुरुवार को चतरा पहुंचे. जिसके बाद उनके समर्थकों और राजद कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. साथ ही उन्होंने पूर्व निर्धारित कई कार्यक्रमों में भाग लिया.

Satyanand Bhokta reached Chatra for first time after becoming a minister
राजद समर्थकों का विजयी जुलूस
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 3:27 AM IST

चतरा: हेमंत सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता गुरुवार को पहली बार चतरा पहुंचे. जिसके बाद राजद नेताओं-कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. जिसके बाद भोक्ता ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया.

देखें पूरी खबर

मंत्री बनने के बाद सत्यानंद भोक्ता पहली बार गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र चतरा पहुंचे थे. इस दौरान वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चतरा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किए. वे इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना से दिन के कार्यक्रम की शुरुआत की. जिसके बाद सैकड़ों समर्थकों के साथ चतरा के लिए रवाना हुए. इस बीच सदर प्रखंड के ऊंटा मोड़ में पूर्व विधायक महेंद्र सिंह भोक्ता की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. इस दौरान झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि अब राज्य में विकास के काम तेजी से होंगे. राज्य के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, गरीबों तक सरकार की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार मजबूर सरकार नहीं है, बल्कि मजबूत सरकार है. जो पूरे 5 साल तक चलेगी. क्योंकि हेमंत सोरेन को 51 विधायकों का समर्थन प्राप्त है.

इसे भी देखें- हिट एंड रन मामला: थाना घेराव के बाद मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख का मुआवजा

उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने 5 वर्ष तक झूठ का सहारा लेकर प्रदेश में शासन की है. गुरुवार को सत्यानंद भोक्ता के चतरा पहुंचने पर पूरे शहर में फूलों की बारिश हुई और जमकर आतिशबाजी भी की गई. इस मौके पर उन्होंने शहीद फांसी हारी तलाब में शहीदों के प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही खैरवार-भोक्ता समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर शहीद नीलांबर-पीतांबर को नमन किया. उन्होंने मंत्री बनने के बाद जनता से कई घोषणाएं भी की. उन्होंने कहा कि चतरा में बाईपास का निर्माण शीघ्र होगा. कृषि विभाग की ओर से बना हॉर्टिकल्चर पार्क का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी और लोगों के लिए अब अच्छे दिन आ चुके हैं.

चतरा: हेमंत सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता गुरुवार को पहली बार चतरा पहुंचे. जिसके बाद राजद नेताओं-कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. जिसके बाद भोक्ता ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया.

देखें पूरी खबर

मंत्री बनने के बाद सत्यानंद भोक्ता पहली बार गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र चतरा पहुंचे थे. इस दौरान वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चतरा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किए. वे इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना से दिन के कार्यक्रम की शुरुआत की. जिसके बाद सैकड़ों समर्थकों के साथ चतरा के लिए रवाना हुए. इस बीच सदर प्रखंड के ऊंटा मोड़ में पूर्व विधायक महेंद्र सिंह भोक्ता की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. इस दौरान झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि अब राज्य में विकास के काम तेजी से होंगे. राज्य के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, गरीबों तक सरकार की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार मजबूर सरकार नहीं है, बल्कि मजबूत सरकार है. जो पूरे 5 साल तक चलेगी. क्योंकि हेमंत सोरेन को 51 विधायकों का समर्थन प्राप्त है.

इसे भी देखें- हिट एंड रन मामला: थाना घेराव के बाद मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख का मुआवजा

उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने 5 वर्ष तक झूठ का सहारा लेकर प्रदेश में शासन की है. गुरुवार को सत्यानंद भोक्ता के चतरा पहुंचने पर पूरे शहर में फूलों की बारिश हुई और जमकर आतिशबाजी भी की गई. इस मौके पर उन्होंने शहीद फांसी हारी तलाब में शहीदों के प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही खैरवार-भोक्ता समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर शहीद नीलांबर-पीतांबर को नमन किया. उन्होंने मंत्री बनने के बाद जनता से कई घोषणाएं भी की. उन्होंने कहा कि चतरा में बाईपास का निर्माण शीघ्र होगा. कृषि विभाग की ओर से बना हॉर्टिकल्चर पार्क का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी और लोगों के लिए अब अच्छे दिन आ चुके हैं.

Intro:मजबूर नहीं मजबूत सरकार करेगी प्रदेश का विकास : सत्यानंद भोक्ता

चतरा : झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि झारखंड के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा गरीबों तक सरकार की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार मजबूर सरकार नहीं है बल्कि मजबूत सरकार है और पूरे 5 साल तक चलेगी क्योंकि हेमंत सोरेन को 51 विधायकों का समर्थन प्राप्त है ।चतरा विधानसभा से राजद के टिकट पर चुनाव जीतने वाले सत्यानंद भोक्ता को राज्य मंत्री परिषद में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने 5 वर्ष तक झूठ का सहारा लेकर प्रदेश में शासन किया और और पूरे प्रदेश में लूट मची हुई थी। मंत्री बनने के बाद चतरा पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। पूरे शहर में फूलों की बारिश हुई और जमकर आतिशबाजी भी हुई।इस मौके पर उन्होंने शहीद फांसी हारी तलाब में शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की तो खैरवार- भोक्ता समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर को नमन भी किया ।मंत्री बनने के बाद सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि चतरा में बाईपास का निर्माण शीघ्र होगा एवं कृषि विभाग द्वारा बने हॉर्टिकल्चर पाक का भी जीर्णोद्धार होगा ।उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी और लोगों को अब अच्छे दिन आएंगे। उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भोक्ता खरवार समाज के लोग अभी भी काफी पिछड़े हैं और उनकी तरक्की प्रगति कराना सरकार की जिम्मेदारी हैl हालांकि मंत्री परिषद के विभाग के बारे में कुछ भी कहने से इनकार किया और कहा कि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के द्वारा जो विभाग दिया जाएगा उन्होंने निष्ठापूर्वक पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि 5 वर्षों तक भाजपा ने लूट और झूठ के सहारे प्रदेश में शासन किया है। उन्होंने कहा कि चतरा के वर्तमान विधायक और इससे पूर्ववर्ती विधायकों को ने क्षेत्र का विकास नहीं किया है। चतरा विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे क्षेत्र के अन्य से भूखे कोई नहीं मरेगा और उग्रवाद अपराध पर पूरे प्रदेश में नियंत्रण रखा जाएगा।

बाईट : सत्यानंद भोक्ता, मंत्री, झारखंड सरकार।
Body:NaConclusion:Na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.