चतरा: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा चलाए जा रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन चतरा के सिमरिया प्रखंड के सेरनदाग पंचायत सचिवालय में किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम में कई समस्याओं का समाधान ऑन स्पॉट किया गया. डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ऐसा देखा जाता है कि लोगों को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है.
आम लोगों की यह समस्या दूर हो इसके लिए सरकार स्वयं चलकर जरूरतमंदों के द्वार पहुंच रही है ताकि समस्याओं का हल हो सके. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने शिकायत निवारण के लिए स्टाल लगाए थे. जिसमें स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कौशल विकास, विद्युत प्रमंडल, आपूर्ति समेत अन्य विभागों के स्टॉल शामिल था.
ये भी पढ़ें:-हेमंत सोरेन पहुंचे गृह क्षेत्र रामगढ़ के नेमरा, लोगों की सुनी फरियाद
सभी विभागों में लोगों ने अपने-अपने समस्याओं के लिए आवेदन दिया. इसके बाद उपायुक्त ने सभी स्टाल का एक-एक कर निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त समस्याओं और आवेदन को प्राथमिकता देते हुए सभी का त्वरित निराकरण कर प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया.