चतरा: देश में निर्भया और हैदराबाद जैसी घटना अभी थमी भी नहीं थी कि एक बार फिर कुछ दरिंदों ने समाज को शर्मसार किया है. चतरा जिले के सीसीएल पिपरवार थाना क्षेत्र की नाबालिग बच्चियों के अपहरण के बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या किए जाने के बाद पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
दरिंदों को फांसी देने की मांग
दरिंदों को फांसी देने की मांग को लेकर जगह-जगह लोग सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए चतरा एसपी अखिलेश बी वरियर ने पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पिपरवार में भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें- रांची से अगवा स्कूली छात्रा का नहीं मिला सुराग, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात
आक्रोशित ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए आरोपी को हैदराबाद जैसी एनकाउंटर और फांसी की सजा देने की मांग को लेकर जुलूस निकाला, जिसमें बचरा के अलावा खलारी, डकरा, राय सहित आसपास के इलाकों से करीब बीस हजार से अधिक ग्रामीण शामिल हुए. आक्रोशित ग्रामीणों ने पिपरवार थाना का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कई बार पुलिस और पब्लिक में नोकझोंक भी हुई. हालात को नियंत्रित करने को लेकर चतरा और हजारीबाग से अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. इधर पूरे इलाके को ग्रामीणों ने बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें- राजनाथ सिंह ने बोकारो में चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- जन्म से मास्टर तक की पढ़ाई लड़कियों को मुफ्त दी जाएगी
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
इधर, नाबालिग बच्चियों का अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मुख्य आरोपी सोनू राम को पिपरवार पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. घटना के तुरंत बाद चतरा एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ टंडवा आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन कर मुख्य आरोपी सोनू राम को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है.