चतरा: जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में हाई स्कूल के समीप स्थित बैंक ऑफ इंडिया मिनी शाखा में दिनदहाड़े तीन लाख रुपये की भीषण डकैती हुई है. ग्राहक बनकर शाखा में प्रवेश हुए तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया है.
ये भी देखें-अब झारखंड मोब लिंचिंग के लिए ही जाना जाता है- सुबोध कांत सहाय
इस दौरान अपराधियों ने शाखा प्रबंधक पर भी बैट से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद लुटेरे बैंक में रखें रुपयों से भरे बैग को लूटकर भाग निकले. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार लूट की घटना को अंजाम देने आए लुटेरे एक ही बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल से ही भाग खड़े हुए.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची टंडवा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शाखा प्रबंधक के अनुसार साप्ताहिक बाजार के कारण ब्रांच रविवार को खुला था, जिसका अपराधियों ने फायदा उठाया है. घटना करीब पांच से छह बजे शाम के बीच की है.