ETV Bharat / state

चतरा में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 114 ट्रैक्टर बालू और 16 ट्रैक्टर चिप्स जब्त - चतरा में अवैध बालू और पत्थर की तस्करी

चतरा में जिला खनन पदाधिकारी ने अवैध बालू और स्टोन तस्करी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. गुप्त सूचना के आधार पर डीएमओ ने वैध रूप से भंडारित बालू और स्टोन जब्त किया है. टीम ने मौके से 114 ट्रैक्टर बालू और 16 ट्रैक्टर चिप्स बरामद किए हैं.

Raid campaign in chatra
निरीक्षण करते डीएमओ
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 12:59 PM IST

चतरा: जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने अवैध बालू और स्टोन तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाते हुए डीएमओ ने राजपुर थाना क्षेत्र के राजपुर इलाके से भारी मात्रा में नवनिर्मित सड़क के पास अवैध रूप से भंडारित बालू और स्टोन जब्त किया है. दलबल के साथ मौके पर पहुंची खनन विभाग की टीम ने मौके से 114 ट्रैक्टर बालू और 16 ट्रैक्टर चिप्स जब्त किया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-खूंटी: सड़क निर्माण का विरोध जारी, एक एकड़ अतिरिक्त्त देना पड़ेगा मुआवजा

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में सक्रिय बालू और पत्थर माफियाओं की ओर से तस्करी के उद्देश्य से वृहत पैमाने पर अवैध बालू और चिप्स का भंडारण किया गया है. सूचना पर कार्रवाई की गई तो पाया गया कि बगैर अनुज्ञप्ति और अनुमति अवैध रूप से सड़क के दोनों ओर बालू और गिट्टी का भंडारण किया गया है. उन्होंने बताया कि भंडारन करने वाले व्यक्ति की पहचान कर एफआईआर दर्ज करते हुए राजस्व वसूली की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. इधर, डीएमओ की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

चतरा: जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने अवैध बालू और स्टोन तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाते हुए डीएमओ ने राजपुर थाना क्षेत्र के राजपुर इलाके से भारी मात्रा में नवनिर्मित सड़क के पास अवैध रूप से भंडारित बालू और स्टोन जब्त किया है. दलबल के साथ मौके पर पहुंची खनन विभाग की टीम ने मौके से 114 ट्रैक्टर बालू और 16 ट्रैक्टर चिप्स जब्त किया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-खूंटी: सड़क निर्माण का विरोध जारी, एक एकड़ अतिरिक्त्त देना पड़ेगा मुआवजा

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में सक्रिय बालू और पत्थर माफियाओं की ओर से तस्करी के उद्देश्य से वृहत पैमाने पर अवैध बालू और चिप्स का भंडारण किया गया है. सूचना पर कार्रवाई की गई तो पाया गया कि बगैर अनुज्ञप्ति और अनुमति अवैध रूप से सड़क के दोनों ओर बालू और गिट्टी का भंडारण किया गया है. उन्होंने बताया कि भंडारन करने वाले व्यक्ति की पहचान कर एफआईआर दर्ज करते हुए राजस्व वसूली की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. इधर, डीएमओ की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.