चतरा: जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने अवैध बालू और स्टोन तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाते हुए डीएमओ ने राजपुर थाना क्षेत्र के राजपुर इलाके से भारी मात्रा में नवनिर्मित सड़क के पास अवैध रूप से भंडारित बालू और स्टोन जब्त किया है. दलबल के साथ मौके पर पहुंची खनन विभाग की टीम ने मौके से 114 ट्रैक्टर बालू और 16 ट्रैक्टर चिप्स जब्त किया है.
ये भी पढ़ें-खूंटी: सड़क निर्माण का विरोध जारी, एक एकड़ अतिरिक्त्त देना पड़ेगा मुआवजा
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में सक्रिय बालू और पत्थर माफियाओं की ओर से तस्करी के उद्देश्य से वृहत पैमाने पर अवैध बालू और चिप्स का भंडारण किया गया है. सूचना पर कार्रवाई की गई तो पाया गया कि बगैर अनुज्ञप्ति और अनुमति अवैध रूप से सड़क के दोनों ओर बालू और गिट्टी का भंडारण किया गया है. उन्होंने बताया कि भंडारन करने वाले व्यक्ति की पहचान कर एफआईआर दर्ज करते हुए राजस्व वसूली की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. इधर, डीएमओ की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.