ETV Bharat / state

नक्सलियों के गढ़ में आज गरजेंगे सीएम रघुवर दास, करेंगे वोट से बुलेट को खदेड़ने की बात

विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम रघुवर दास शनिवार को चतरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ बिहार के पथ निर्माण मंत्री सह भाजपा के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी नंदकिशोर यादव भी मौजूद रहेंगे.

नक्सलियों के गढ़ में आज गरजेंगे सीएम रघुवर दास
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 2:19 PM IST

चतरा: प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को चतरा के घोर नक्सल प्रभावित कुंदा प्रखंड मुख्यालय में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान रघुवर नक्सलियों के गढ़ में वोट से बुलेट को खदेड़ने की अपील करने के साथ ही आमलोगों को सरकार की 5 साल की उपलब्धियां भी गिनाएंगे.

वीडियो में देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री के साथ बिहार के पथ निर्माण मंत्री सह भाजपा के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी नंदकिशोर यादव और सांसद सुनील कुमार सिंह भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रखंड भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं. जनता उच्च विद्यालय में आयोजित चुनावी जनसभा को लेकर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से पंडाल और स्टेज का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं, पुलिस भी सीएम की सुरक्षा को लेकर इलाके में विशेष सर्च अभियान चलाने में जुटी है.

ये भी पढ़ें- सरयू राय के समर्थन में उतरे सुब्रमण्यम स्वामी, ट्वीट कर सांसद ने खड़े किए सवाल

थाना प्रभारी रामवृक्ष राम के नेतृत्व में जवान हेलीपैड के साथ ही कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों की गहनता से जांच करने के अलावा सुरक्षा के हर मुमकिन प्रयासों को अंजाम देने में जुटे हैं. सीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रत्याशी समेत दूसरे भाजपा नेता भी लगातार जनसभा की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. मंडल प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. जनता उच्च विद्यालय स्थित स्वर्गीय जेडी अमर फुटबॉल मैदान में सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे.

चतरा: प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को चतरा के घोर नक्सल प्रभावित कुंदा प्रखंड मुख्यालय में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान रघुवर नक्सलियों के गढ़ में वोट से बुलेट को खदेड़ने की अपील करने के साथ ही आमलोगों को सरकार की 5 साल की उपलब्धियां भी गिनाएंगे.

वीडियो में देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री के साथ बिहार के पथ निर्माण मंत्री सह भाजपा के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी नंदकिशोर यादव और सांसद सुनील कुमार सिंह भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रखंड भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं. जनता उच्च विद्यालय में आयोजित चुनावी जनसभा को लेकर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से पंडाल और स्टेज का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं, पुलिस भी सीएम की सुरक्षा को लेकर इलाके में विशेष सर्च अभियान चलाने में जुटी है.

ये भी पढ़ें- सरयू राय के समर्थन में उतरे सुब्रमण्यम स्वामी, ट्वीट कर सांसद ने खड़े किए सवाल

थाना प्रभारी रामवृक्ष राम के नेतृत्व में जवान हेलीपैड के साथ ही कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों की गहनता से जांच करने के अलावा सुरक्षा के हर मुमकिन प्रयासों को अंजाम देने में जुटे हैं. सीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रत्याशी समेत दूसरे भाजपा नेता भी लगातार जनसभा की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. मंडल प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. जनता उच्च विद्यालय स्थित स्वर्गीय जेडी अमर फुटबॉल मैदान में सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे.

Intro:नक्सलियों के गढ़ में आज गरजेंगे सीएम, करेंगे वोट से बुलेट को खदेड़ने की बात

चतरा : प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को चतरा के घोर नक्सल प्रभावित कुंदा प्रखंड मुख्यालय में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे नक्सलियों के गढ़ में वोट से बुलेट को खदेड़ने की अपील करने के साथ-साथ आमलोगों को सरकार के पांच साल की उपलब्धियां भी गिनाएंगे। मुख्यमंत्री के साथ बिहार के पथ निर्माण मंत्री सह भाजपा के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी नंदकिशोर यादव व सांसद सुनील कुमार सिंह भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रखंड भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं। जनता उच्च विद्यालय में आयोजित चुनावी जनसभा को लेकर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा पंडाल व स्टेज का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं पुलिस भी सीएम की सुरक्षा को ले इलाके में विशेष सर्च अभियान चलाने में जुटी है। थाना प्रभारी रामवृक्ष राम के नेतृत्व में जवान हेलीपैड के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल व आसपास के इलाकों की गहनता से जांच करने के अलावे सुरक्षा के हर मुमकिन प्रयासों को अंजाम देने में जुटी है। सीएम के कार्यक्रम को ले भाजपा प्रत्याशी समेत अन्य भाजपा नेता भी लगातार जनसभा के तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।

बाईट : जितेंद्र यादव, मंडल प्रभारी, कुंदा।Body:मंडल प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जनता उच्च विद्यालय स्थित स्वर्गीय जेडी अमर फुटबॉल मैदान पहुंचेंगे। जहां पार्टी प्रत्याशी समेत भाजपा के दिग्गज नेता उनका स्वागत करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ बिहार के पथ निर्माण मंत्री सह भाजपा के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी नंदकिशोर यादव व सांसद सुनील कुमार सिंह भी जनसभा में शिरकत करने कुंदा पहुंचेंगे। जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री नक्सलियों के गढ़ में वोटों से बुलेट को पढ़ने की बात करने के साथ-साथ सरकार के पिछले पांच साल की उपलब्धियां गिनाते हुए आम लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। मंडल प्रभारी ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर जनता हाई स्कूल मैदान में पंडाल व स्टेज का निर्माण कराया गया है। साथ ही प्रखंड के कोने-कोने से आम लोगों को कार्यक्रम में शिरकत करने को ले आमंत्रित किया जा रहा है। नक्सलियों के गढ़ में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ले भाजपा नेता और कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं।Conclusion:गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव व सांसद सुनील कुमार सिंह चतरा से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने कुंदा पहुंचेंगे। यहां कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद विश्व भी चुनावी जनसभा के माध्यम से सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए आम लोगों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.