चतरा: प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को चतरा के घोर नक्सल प्रभावित कुंदा प्रखंड मुख्यालय में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान रघुवर नक्सलियों के गढ़ में वोट से बुलेट को खदेड़ने की अपील करने के साथ ही आमलोगों को सरकार की 5 साल की उपलब्धियां भी गिनाएंगे.
मुख्यमंत्री के साथ बिहार के पथ निर्माण मंत्री सह भाजपा के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी नंदकिशोर यादव और सांसद सुनील कुमार सिंह भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रखंड भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं. जनता उच्च विद्यालय में आयोजित चुनावी जनसभा को लेकर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से पंडाल और स्टेज का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं, पुलिस भी सीएम की सुरक्षा को लेकर इलाके में विशेष सर्च अभियान चलाने में जुटी है.
ये भी पढ़ें- सरयू राय के समर्थन में उतरे सुब्रमण्यम स्वामी, ट्वीट कर सांसद ने खड़े किए सवाल
थाना प्रभारी रामवृक्ष राम के नेतृत्व में जवान हेलीपैड के साथ ही कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों की गहनता से जांच करने के अलावा सुरक्षा के हर मुमकिन प्रयासों को अंजाम देने में जुटे हैं. सीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रत्याशी समेत दूसरे भाजपा नेता भी लगातार जनसभा की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. मंडल प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. जनता उच्च विद्यालय स्थित स्वर्गीय जेडी अमर फुटबॉल मैदान में सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे.