ETV Bharat / state

भाकपा माओवादी नक्सली गौतम पासवान के घर इश्तेहार चस्पा, कोर्ट में हाजिर ना होने पर कुर्क होगी मकान और संपत्ति

चतरा में प्रतापपुर थाना की पुलिस ने नक्सली के घर इश्तेहार चस्पा (poster at house of rewarded Naxalite) किया है. भाकपा माओवादी नक्सली गौतम पासवान (CPI Maoist Naxalite Gautam Paswan) के घर सोनवर्षा गांव में इश्तेहार चस्पा कर उसे कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है. नक्सली गौतम पर 25 लाख इनाम रखा गया है.

Police pasted poster at house of rewarded Naxalite in Chatra
चतरा
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 10:11 AM IST

चतराः जिला की प्रतापपुर थाना की पुलिस ने भाकपा माओवादी नक्सली गौतम पासवान उर्फ सुरेश उर्फ अर्जुन के (CPI Maoist Naxalite Gautam Paswan) पैतृक घर प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में इश्तेहार चस्पा (poster at house of rewarded Naxalite) कर न्यायालय में हाजिर होने की बात कही है. इश्तेहार में कहा गया है कि इसके बाद भी वह न्यायालय में हाजिर नहीं होगा तो कोर्ट के आदेश पर पुलिस उसके घर की संपत्ति कुर्क करेगी. गौतम लंबे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय है. उसपर 25 लाख का इनाम भी है.

इसे भी पढ़ें- Video: चतरा पुलिस ने इनामी नक्सली के घर डंका बजवाया



इसको लेकर प्रतापपुर थाना की पुलिस ने ढोल बजाकर उसके घर पर इश्तेहार (Police pasted poster) चिपकाया है. इश्तेहार में राजपुर थाना कांड संख्या 84/15 दिनांक 21/08/2015 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 16/20/23 यूएपी एक्ट 17 सीएलए एक्ट के तहत कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है. इश्तेहार चिपकाने के लिए थाना प्रभारी बिनोद कुमार दलबल के साथ सोनवर्षा गांव गए थे. एसडीपीओ ने बताया कि न्यायालय से निर्गत इश्तेहार को गौतम पासवान के घर पर चिपकाया गया है. वारंट के बाद हाजिर नहीं होने की स्थिति में इश्तेहार चिपकाया गया है. गौतम पासवान के खिलाफ झारखंड एवं बिहार के विभिन्न जिलों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.

देखें पूरी खबर

सोनवर्षा गांव निवासी नागेश्वर पासवान के पुत्र गौतम पासवान वर्तमान समय में भाकपा माओवादी में स्पेशल रीजनल कमेटी का सदस्य है. झारखंड सरकार ने उसके ऊपर 25 लाख का इनाम घोषित कर रखा है. गौतम के खिलाफ झारखंड और बिहार के विभिन्न जिलों में पुलिस मुठभेड़, हत्या और अपहरण के पांच दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. 21 फरवरी 2002 को सदर थाना क्षेत्र की संघरी घाटी में पुलिस बल पर हमला कर वशिष्ठ नगर थाना के तत्कालीन प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मियों को मारने, 6 अक्टूबर 2006 को कुंदा थाना क्षेत्र की बनियाडीह पहाड़ी पर तत्कालीन डीएसपी सहित एक दर्जन पुलिसकर्मियों की मारने समेत ऐसी कई बड़ी घटनाओं में वह नामजद है.

चतराः जिला की प्रतापपुर थाना की पुलिस ने भाकपा माओवादी नक्सली गौतम पासवान उर्फ सुरेश उर्फ अर्जुन के (CPI Maoist Naxalite Gautam Paswan) पैतृक घर प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में इश्तेहार चस्पा (poster at house of rewarded Naxalite) कर न्यायालय में हाजिर होने की बात कही है. इश्तेहार में कहा गया है कि इसके बाद भी वह न्यायालय में हाजिर नहीं होगा तो कोर्ट के आदेश पर पुलिस उसके घर की संपत्ति कुर्क करेगी. गौतम लंबे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय है. उसपर 25 लाख का इनाम भी है.

इसे भी पढ़ें- Video: चतरा पुलिस ने इनामी नक्सली के घर डंका बजवाया



इसको लेकर प्रतापपुर थाना की पुलिस ने ढोल बजाकर उसके घर पर इश्तेहार (Police pasted poster) चिपकाया है. इश्तेहार में राजपुर थाना कांड संख्या 84/15 दिनांक 21/08/2015 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 16/20/23 यूएपी एक्ट 17 सीएलए एक्ट के तहत कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है. इश्तेहार चिपकाने के लिए थाना प्रभारी बिनोद कुमार दलबल के साथ सोनवर्षा गांव गए थे. एसडीपीओ ने बताया कि न्यायालय से निर्गत इश्तेहार को गौतम पासवान के घर पर चिपकाया गया है. वारंट के बाद हाजिर नहीं होने की स्थिति में इश्तेहार चिपकाया गया है. गौतम पासवान के खिलाफ झारखंड एवं बिहार के विभिन्न जिलों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.

देखें पूरी खबर

सोनवर्षा गांव निवासी नागेश्वर पासवान के पुत्र गौतम पासवान वर्तमान समय में भाकपा माओवादी में स्पेशल रीजनल कमेटी का सदस्य है. झारखंड सरकार ने उसके ऊपर 25 लाख का इनाम घोषित कर रखा है. गौतम के खिलाफ झारखंड और बिहार के विभिन्न जिलों में पुलिस मुठभेड़, हत्या और अपहरण के पांच दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. 21 फरवरी 2002 को सदर थाना क्षेत्र की संघरी घाटी में पुलिस बल पर हमला कर वशिष्ठ नगर थाना के तत्कालीन प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मियों को मारने, 6 अक्टूबर 2006 को कुंदा थाना क्षेत्र की बनियाडीह पहाड़ी पर तत्कालीन डीएसपी सहित एक दर्जन पुलिसकर्मियों की मारने समेत ऐसी कई बड़ी घटनाओं में वह नामजद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.