चतराः जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम केंदरा के जंगल में वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से लगाए गए अफीम को अभियान चलाकर पुलिस ने नष्ट कर दिया. 8 एकड़ में लगे पोस्ते की फसल को ट्रैक्टर और जेसीबी के माध्यम से नष्ट किया. यह पूरा अभियान कड़ी सुरक्षा घेरे के बीच चलाया गया.
ये भी पढ़ें-पाकुड़ः विधिक सेवा प्राधिकार ने किया कार्यशाला का आयोजन, मोटर दुर्घटना के आश्रितों को मिलेगा त्वरित न्याय
जानकारी के अनुसार जिस इलाके में पोस्ता का फसल लगा हुआ था, वह इलाका अति नक्सल प्रभावित है और जंगलों से घिरा हुआ है. पोस्ता से अफीम तैयार करने वाले गिरोह ने वन भूमि पर फसल को लगाया था. वहीं, अभियान के दौरान अफीम की खेती लगाने वाले पुलिस को आते देखते ही भाग निकले.
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि केंदरा के जंगल में अवैध रूप से पोस्ता की खेती की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर अभियान चलाया और अफीम की खेती को नष्ट कर दिया.