चतरा: जिले के मयूरहंड थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सोकी दुर्गा पंडाल से 100 मीटर की दूरी पर अवैध रुप से संचालित दर्जनों महुआ दारु की भट्टियों को नष्ट कर दिया है. इसके साथ ही जावा महुआ से भरी 200 मिट्टी की हांडियों को भी तोड़ दिया.
![Police destroyed the liquor furnace in chatra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4685259_new113.png)
पुलिस ने लगभग 1 हजार लीटर महुआ दारु को जंगल में बहा दिया. इसमें संलिप्त सभी कारोबारी भागने में सफल रहे. थानेदार केके चौधरी के नेतृत्व में की गई छापेमारी में एसआई रूपेश कुमार समेत पुलिस के जवान शामिल थे.
![Police destroyed the liquor furnace in chatra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4685259_new1.png)
ये भी पढ़ें- दुमकाः ग्रामीण क्षेत्र में दुर्गापूजा की धूम, कड़हलबिल पहाड़ी में होती है मां की अराधना
थानेदार ने बताया कि मयूरहंड प्रखंड में महुआ शराब के दर्जनों अवैध कारोबारी काफी दिनों से सक्रिय हैं. उन्हें कारोबार बंद करने की चेतावनी कई बार दी गई. जिसका कारोबारियों पर कोई असर नहीं हुआ. दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस लगातार गश्त कर रही है.
![Police destroyed the liquor furnace in chatra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4685259_new.jpg)