ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा स्थल से 100 मीटर दूर धधक रही थी दारु की भट्टी, पुलिस ने 200 हांडियों को तोड़ा

चतरा में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दारु की भट्ठी को नष्ट किया है. इस दौरान पुलिस ने 200 मिट्टी की हांड़ियों को भी तोड़ दिया.

पुलिस की ओर से बहाई गई महुआ दारु
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 7:58 AM IST

चतरा: जिले के मयूरहंड थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सोकी दुर्गा पंडाल से 100 मीटर की दूरी पर अवैध रुप से संचालित दर्जनों महुआ दारु की भट्टियों को नष्ट कर दिया है. इसके साथ ही जावा महुआ से भरी 200 मिट्टी की हांडियों को भी तोड़ दिया.

Police destroyed the liquor furnace in chatra
पुलिस की ओर से बहाई गई महुआ दारु

पुलिस ने लगभग 1 हजार लीटर महुआ दारु को जंगल में बहा दिया. इसमें संलिप्त सभी कारोबारी भागने में सफल रहे. थानेदार केके चौधरी के नेतृत्व में की गई छापेमारी में एसआई रूपेश कुमार समेत पुलिस के जवान शामिल थे.

Police destroyed the liquor furnace in chatra
पुलिस की ओर से बहाई गई महुआ दारु

ये भी पढ़ें- दुमकाः ग्रामीण क्षेत्र में दुर्गापूजा की धूम, कड़हलबिल पहाड़ी में होती है मां की अराधना

थानेदार ने बताया कि मयूरहंड प्रखंड में महुआ शराब के दर्जनों अवैध कारोबारी काफी दिनों से सक्रिय हैं. उन्हें कारोबार बंद करने की चेतावनी कई बार दी गई. जिसका कारोबारियों पर कोई असर नहीं हुआ. दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस लगातार गश्त कर रही है.

Police destroyed the liquor furnace in chatra
पुलिस की ओर से बहाई गई महुआ दारु

चतरा: जिले के मयूरहंड थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सोकी दुर्गा पंडाल से 100 मीटर की दूरी पर अवैध रुप से संचालित दर्जनों महुआ दारु की भट्टियों को नष्ट कर दिया है. इसके साथ ही जावा महुआ से भरी 200 मिट्टी की हांडियों को भी तोड़ दिया.

Police destroyed the liquor furnace in chatra
पुलिस की ओर से बहाई गई महुआ दारु

पुलिस ने लगभग 1 हजार लीटर महुआ दारु को जंगल में बहा दिया. इसमें संलिप्त सभी कारोबारी भागने में सफल रहे. थानेदार केके चौधरी के नेतृत्व में की गई छापेमारी में एसआई रूपेश कुमार समेत पुलिस के जवान शामिल थे.

Police destroyed the liquor furnace in chatra
पुलिस की ओर से बहाई गई महुआ दारु

ये भी पढ़ें- दुमकाः ग्रामीण क्षेत्र में दुर्गापूजा की धूम, कड़हलबिल पहाड़ी में होती है मां की अराधना

थानेदार ने बताया कि मयूरहंड प्रखंड में महुआ शराब के दर्जनों अवैध कारोबारी काफी दिनों से सक्रिय हैं. उन्हें कारोबार बंद करने की चेतावनी कई बार दी गई. जिसका कारोबारियों पर कोई असर नहीं हुआ. दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस लगातार गश्त कर रही है.

Police destroyed the liquor furnace in chatra
पुलिस की ओर से बहाई गई महुआ दारु
Intro:दुर्गा पूजा के स्थल से सौ मीटर दूरी पर चल रहा था दारु भट्टी का दुकान, पुलिस ने किया ध्वस्त

चतरा जिले के मयुरहंड थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुवे सोकी दुर्गा पंडाल से सौ मीटर की दूरी पर अवैध रुप से संचालित दर्जनों भर महुआ दारु के भट्टियों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही जावा महुआ से भरे लगभग दो सौ मिट्टी के हांड़ियों को भी तोड़ दिया गया। Body:पुलिस ने लगभग एक हजार महुआ दारु को जंगल में बहा दिया। इसमें संलिप्त सभी कारोबारी भागने में सफल रहे। थानेदार के के चौधरी के नेतृत्व की गई छापेमारी में एसआई रूपेश कुमार समेत पुलिस के जवान शामिल थे। Conclusion:थानेदार ने बताया कि मयुहंड प्रखंड में महुआ शराब के दर्जनों अवैध कारोबरी काफी दिनों से सक्रिय हैं। उन्हें कारोबार बंद करने की चेतावनी कई बार दी गई है। जिसका कारोबारियों पर कुछ भी असर नहीं हुआ। दुर्गा पूजा को लेकर शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस निरंतर गश्त कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.