चतरा: जिला के एसपी अखिलेश बी वरियर के निर्देश पर लगातार पोस्ता की फसल नष्ट करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर 15 एकड़ में लगी पोस्ते की फसल को नष्ट किया है. इसके लिए ट्रैक्टर और जेसीबी का इस्तेमाल किया गया. अभियान का नेतृत्व सिमरिया एसडीपीओ बच्चन देव कुजूर कर रहे हैं.
एसडीपीओ ने बताया कि बंठा और हेसातू में वन भूमि पर पोस्ता की खेती की गई है. इसे देखते हुए टीम गठित कर संयुक्त रूप से अभियान चलाकर नष्ट किया गया. उन्होंने बताया कि किसी भी सूरत में कुंदा और लावालौंग प्रखंड में लगी पोस्ते की फसल को पनपने नहीं दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- चतरा DC ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया उद्घाटन, कहा- यातायात नियमों का करें पालन, जीवन है अनमोल
एसडीपीओ बच्चन देव कुजूर ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. पोस्ता की खेती करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.