चतरा: जिले के सिमरिया पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चार सड़क लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूटे गए नगद 67 हजार पांच सौ रुपये और चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
इसकी जानकारी एसडीपीओ वचन देव कुजूर ने पत्रकारों को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी की कुछ आपराधिक तत्व के लोग एक पिकअप वैन पर सवार होकर चतरा की ओर से ट्रक का पीछा करते हुए जबड़ा के पास ओवरटेक कर लूटपाट कर रहे हैं.
सूचना के आलोक में त्वरित करवाई की गई और रात में गश्ती पदाधिकारी एएसआई परवीन कुमार सहित सस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर खड़ी ट्रक के चालक और उप चालक को आवाज देकर बुलाया. चालक और उप चालक ने विस्तृत जानकारी दी. इसी दौरान घटनास्थल के आसपास छापेमारी की गई. इस क्रम में छुपे हुए लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, घटनास्थल से तीन लुटेरे पिकप वेन लेकर भागने में सफल रहे.
ये भी देखें- रांची में हुनर हाट का आयोजन, मुख्तार अब्बास नकवी ने किया उद्घाटन
लुटेरों में शामिल व्यक्ति
गिरफ्तार लुटेरों में चतरा सदर थाना क्षेत्र के लाइन मोहल्ला गोवलटोली निवासी धर्मेंद्र यादव, किशुनपुर पंसलवा निवासी विकाश कुमार पासवान, प्रिंस कुमार और किशुनपुर न्यू पेट्रोल पंप के रहने वाला जितेंद्र कुमार शामिल है.