चतरा: सरकार शौचालय बनवाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इस कवायद के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बाकायदा एक फिल्म भी बनाई है, लेकिन सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद कई विद्यालयों के हजारों बच्चे आज भी शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. चतरा जिले के सिमरिया अनुमंडल स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में तो सरकार शौचालय बनाना ही भूल गई है. जिस वजह से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
विद्यालय में चारदीवारी में गेट नहीं रहने के कारण उपद्रवी लड़कों ने सभी शौचालयों को और उनके दरवाजे को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके कारण शौचालय का प्रयोग नहीं किया जा सकता. यही स्थिति तकरीबन 4 सालों से बनी हुई है. उच्च विद्यालय में तकरीबन 1200 से अधिक छात्र-छात्राएं हैं. ऐसे में वहां के छात्रों को शौच के लिए परेशानियों में सामना करना पड़ता है. विद्यालय की छात्राओं ने बताया कि सरकार ने घर-घर शौचालय तो दे दिया पर इतने बड़े विद्यालय में शौचालय एक भी नहीं है. वे अब इसके लिए काफी शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभा को किया संबोधित, गणेश महली के पक्ष में मतदान करने की अपील की
लिहाजा इसी कारण कई छात्राएं बीच में ही विद्यालय छोड़कर घर चली जा रही हैं. जिसके कारण उनके पठन-पाठन में भी परेशानी हो रही है. छात्राओं का कहना है कि नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन ने विद्यालय को तीन आधुनिक शौचालय मुहैया कराया था, पर उपद्रवियों ने उसे तोड़फोड़ कर बर्बाद कर दिया. ऐसे में छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, शिक्षक ने बताया कि अगर शिक्षा विभाग या जिला प्रशासन के पास शौचालय बनाने के लिए राशि उपलब्ध नहीं है तो ग्रामीणों से चंदे लेकर ही बना देती ताकि छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. हैरत की बात यह है कि पूरा महकमा स्वच्छता अभियान के तहत गांव को खुले में शौच से मुक्त रखने का अभियान चला रहा है, लेकिन उन्होंने ग्राम पंचायतों में स्थित स्कूलों के शौचालय की मरम्मत की अधिकारी जहमत नहीं उठा रही है.