ETV Bharat / state

बिजली आपूर्ति को लेकर खासा परेशान लोग, आंदोलन के मूड में उपभोक्ता - electricity department

चतरा में अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता खासा परेशान हैं. वहीं, अधिकारियों की लापरवाही की वजह से लोग अब उग्र आंदोलन के मूड में हैं. उपभोक्ताओं का आरोप है कि विभागीय कर्मी अपने काम के प्रति जवाबदेह नहीं हैं. ये लोग बगैर सूचना के जिला मुख्यालय से फरार रहते हैं.

आंदोलन के मूड में उपभोक्ता
author img

By

Published : May 27, 2019, 1:36 PM IST

चतरा: जिले में चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी के बीच सभी प्रखंडों में अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता खासा परेशान हैं. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के अधिकारियों की लापरवाही पर लोगों का गुस्सा भी अब चरम पर पहुंच गया है. लोगों का गुस्सा इस कदर बढ़ चुका है कि वे अब आंदोलन का रुख इख्तियार करने के मूड में हैं.

जानकारी के मुताबिक दो दिनों पूर्व प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय में स्थित पावर से स्टेशन में तालाबंदी और कर्मियों को बंधक बनाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जिला मुख्यालय स्थित पावर सब स्टेशन में उपभोक्ताओं ने हंगामा कर जर्जर विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है. उपभोक्ताओं का आरोप है कि विभागीय कर्मी अपने काम के प्रति जवाबदेह नहीं हैं. ये लोग बगैर सूचना के जिला मुख्यालय से फरार रहते हैं. यही कारण है कि कभी मेंटेनेंस तो कभी लोड सेटिंग के नाम पर विभागीय कर्मियों के द्वारा शहर की विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी जाती है.

आंदोलन के मूड में उपभोक्ता

ऐसे में जब उपभोक्ता मामले की शिकायत को लेकर अधिकारियों को फोन करते हैं तो, कोई भी विभागीय अधिकारी फोन रिसीव तक नहीं करता है. उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर स्थिति में अविलंब सुधार नहीं हुआ तो, बाध्य होकर पावर सब डिवीजन समेत विभागीय कार्यालयों में तालाबंदी करते हुए उग्र आंदोलन करेंगे.
गौरतलब है कि इन दिनों जिले का तापमान 44 डिग्री पार हो चुका है. ऐसे में लोगों के सामने घरों में दुबकने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह गया है, लेकिन बिजली की आंख मिचौली से लोग घरों में भी चैन से नहीं रह पा रहे हैं. इसके बावजूद विभागीय कर्मी मेन लाइन की कमी का रोना रोकर अपना पल्ला झाड़ने में लगे हैं.

चतरा: जिले में चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी के बीच सभी प्रखंडों में अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता खासा परेशान हैं. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के अधिकारियों की लापरवाही पर लोगों का गुस्सा भी अब चरम पर पहुंच गया है. लोगों का गुस्सा इस कदर बढ़ चुका है कि वे अब आंदोलन का रुख इख्तियार करने के मूड में हैं.

जानकारी के मुताबिक दो दिनों पूर्व प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय में स्थित पावर से स्टेशन में तालाबंदी और कर्मियों को बंधक बनाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जिला मुख्यालय स्थित पावर सब स्टेशन में उपभोक्ताओं ने हंगामा कर जर्जर विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है. उपभोक्ताओं का आरोप है कि विभागीय कर्मी अपने काम के प्रति जवाबदेह नहीं हैं. ये लोग बगैर सूचना के जिला मुख्यालय से फरार रहते हैं. यही कारण है कि कभी मेंटेनेंस तो कभी लोड सेटिंग के नाम पर विभागीय कर्मियों के द्वारा शहर की विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी जाती है.

आंदोलन के मूड में उपभोक्ता

ऐसे में जब उपभोक्ता मामले की शिकायत को लेकर अधिकारियों को फोन करते हैं तो, कोई भी विभागीय अधिकारी फोन रिसीव तक नहीं करता है. उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर स्थिति में अविलंब सुधार नहीं हुआ तो, बाध्य होकर पावर सब डिवीजन समेत विभागीय कार्यालयों में तालाबंदी करते हुए उग्र आंदोलन करेंगे.
गौरतलब है कि इन दिनों जिले का तापमान 44 डिग्री पार हो चुका है. ऐसे में लोगों के सामने घरों में दुबकने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह गया है, लेकिन बिजली की आंख मिचौली से लोग घरों में भी चैन से नहीं रह पा रहे हैं. इसके बावजूद विभागीय कर्मी मेन लाइन की कमी का रोना रोकर अपना पल्ला झाड़ने में लगे हैं.

Intro:बिजली को ले होगा बवाल, आंदोलन के मूड में उपभोक्ता

चतरा : चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी के बीच जिला मुख्यालय समेत अन्य प्रखंडों में अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता खासे परेशान हैं। गर्मी से निजात दिलाने का एकमात्र माध्यम बिजली की आंख मिचौली लोगो को जमकर रुला रही है। ऐसे में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के अधिकारियों की लापरवाही का कोप भाजन हो रहे शहरवासी व ग्रामीण धीरे-धीरे उग्र होने लगे हैं। लोगों का गुस्सा इस कदर बढ़ चुका है कि वे अब आंदोलन का रुख इख्तियार करने के मूड में है। दो दिनों पूर्व प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय में स्थित पावर से स्टेशन में तालाबंदी व कर्मियों को बंधक बनाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि जिला मुख्यालय स्थित पावर सब स्टेशन में उपभोक्ताओं ने हंगामा कर जर्जर विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि विभागीय कर्मी अपने काम के प्रति जवाबदेह नहीं हैं। ये लोग बगैर सूचना के जिला मुख्यालय से फरार रहते हैं। यही कारण है कि कभी मेंटेनेंस तो कभी लोड सेटिंग के नाम पर विभागीय कर्मियों के द्वारा शहर की विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी जाती है। ऐसे में जब उपभोक्ता मामले की शिकायत को लेकर अधिकारियों को फोन ट्राई करते हैं तो कोई भी विभागीय अधिकारी फोन रिसीव तक नहीं करता है। उपभोक्ताओं ने कहा है कि अगर स्थिति में अविलंब सुधार नहीं हुई तो बाध्य होकर पावर सब डिवीजन समेत विभागीय कार्यालयों में तालाबंदी करते हुए उग्र आंदोलन करेंगे। गौरतलब है कि इन दिनों जिले का तापमान 44 डिग्री पार कर चुका है। ऐसे में लोगों के सामने घरों में दुबकने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह गया है। लेकिन बिजली की आंख मिचौली से लोग घरों में भी चैन से नहीं रह पा रहे हैं। लेकिन इन सबसे परे विभागीय कर्मी मेन लाइन की कमी का रोना रो कर अपना पल्ला झाड़ने में लगे हैं।

बाईट : राहुल देव (चश्मा और गमछा) - स्थानीय उपभोक्ता।

बाईट : शैलेन्द्र प्रधान (उजला टी-शर्ट और मूंछ) - उपभोक्ता।

बाईट : सुरेश प्रसाद गुप्ता (सबसे आखिरी) - ऑपरेटर, पावर सब स्टेशन, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, चतरा।


Body:na


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.