ETV Bharat / state

मंत्री सत्यानंद भोक्ता के क्षेत्र का गांव है बदहाल, खटिया वाले एंबुलेंस पर टिकी लोगों की जिंदगी - चतरा बलही अतवार गांव खबर

चतरा जिला के कुंदा प्रखंड का बलही अतवार गांव के लोग अभी-भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. यहां के लोग खटिया पर लादकर बीमार का इलाज करवाने के लिए अस्पताल ले जाते है, क्योंकि गांव तक एंबुलेंस जाने के लिए सड़क ही नहीं है.

people-of-balahi-atwar-village-deprived-of-basic-facilities-in-chatra
चतरा में लोगों की खटिया एंबुलेंस तैयार
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 12:43 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 1:00 PM IST

चतरा: झारखंड की सरकार जहां विकास को लेकर काफी सजग है. वहीं अनुसूचित जनजाति गांव के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए महरूम हैं. उन्हें जुगाड़ तंत्र के माध्यम से ही अपनी जान बचानी पड़ती है. सरकार तो आम लोगों के लिए सड़क, स्वास्थ्य, बिजली और पानी देने की बात तो कर रही है, लेकिन चतरा में एक ऐसा गांव है जहां महज सड़क नहीं होने के कारण अनुसूचित जनजाति परिवार जुगाड़ तंत्र का इस्तेमाल कर मरीज को अस्पताल तक ले जाकर उसकी जान बचाते है.

देखें पूरी खबर
खटिया एंबुलेंस तैयार झारखंड के श्रम नियोजन और प्रशिक्षण सह कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता के चतरा विधानसभा क्षेत्र के कुंदा प्रखंड का बलही अतवार गांव है. जहां अनुसूचित जनजाति समाज के ग्रामीण मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए खटिया एंबुलेंस तैयार करते है. इसी खटिया में मरीज को लेकर 5 किलोमीटर का सफर कर मरीज को अस्पताल पहुंचाते है.


नहीं बनी 5 किलोमीटर की सड़क
गांव से मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए 5 किलोमीटर की सड़क आज तक नहीं बनी है. जिस कारण आए दिन ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. अगर कोई ग्रामीण या गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाना हो तो, उन्हें एकमात्र खटिया एंबुलेंस का ही सहारा लेना पड़ता है. वहीं समस्या को लेकर जब आज तक सड़क नहीं बनी और गांव से प्रखंड मुख्यालय तक जाने के लिए कोई विकल्प नहीं है. गांव के कुछ युवक समाज सेवा के माध्यम से यहां के मरीज को खटिया में लेटाकर उन्हें अस्पताल तक पहुंचाते हैं और मरीज का सहारा बनते है.

इसे भी पढ़ें-राजा दिग्विजय सिंह का 'वैभव' ध्वस्त, गांदों में कभी जिनका होता था राजपाट, उन्हीं के वंशज बन गए मजदूरट

गांव वालों की बढ़ रही समस्याएं
गांव के लोगों को सबसे दुख इस बात का है कि चतरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने राज्य को श्रम, नियोजन और प्रशिक्षण सह कौशल विकास मंत्री दिया, लेकिन वहीं पर समस्याएं घटने के बजाय बढ़ती ही जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार स्थानीय विधायक, सांसद के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों से गांव की समस्या से निजात दिलाने की अपील की गई है, लेकिन आज तक किसी ने प्रयास नहीं किया.

चतरा: झारखंड की सरकार जहां विकास को लेकर काफी सजग है. वहीं अनुसूचित जनजाति गांव के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए महरूम हैं. उन्हें जुगाड़ तंत्र के माध्यम से ही अपनी जान बचानी पड़ती है. सरकार तो आम लोगों के लिए सड़क, स्वास्थ्य, बिजली और पानी देने की बात तो कर रही है, लेकिन चतरा में एक ऐसा गांव है जहां महज सड़क नहीं होने के कारण अनुसूचित जनजाति परिवार जुगाड़ तंत्र का इस्तेमाल कर मरीज को अस्पताल तक ले जाकर उसकी जान बचाते है.

देखें पूरी खबर
खटिया एंबुलेंस तैयार झारखंड के श्रम नियोजन और प्रशिक्षण सह कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता के चतरा विधानसभा क्षेत्र के कुंदा प्रखंड का बलही अतवार गांव है. जहां अनुसूचित जनजाति समाज के ग्रामीण मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए खटिया एंबुलेंस तैयार करते है. इसी खटिया में मरीज को लेकर 5 किलोमीटर का सफर कर मरीज को अस्पताल पहुंचाते है.


नहीं बनी 5 किलोमीटर की सड़क
गांव से मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए 5 किलोमीटर की सड़क आज तक नहीं बनी है. जिस कारण आए दिन ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. अगर कोई ग्रामीण या गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाना हो तो, उन्हें एकमात्र खटिया एंबुलेंस का ही सहारा लेना पड़ता है. वहीं समस्या को लेकर जब आज तक सड़क नहीं बनी और गांव से प्रखंड मुख्यालय तक जाने के लिए कोई विकल्प नहीं है. गांव के कुछ युवक समाज सेवा के माध्यम से यहां के मरीज को खटिया में लेटाकर उन्हें अस्पताल तक पहुंचाते हैं और मरीज का सहारा बनते है.

इसे भी पढ़ें-राजा दिग्विजय सिंह का 'वैभव' ध्वस्त, गांदों में कभी जिनका होता था राजपाट, उन्हीं के वंशज बन गए मजदूरट

गांव वालों की बढ़ रही समस्याएं
गांव के लोगों को सबसे दुख इस बात का है कि चतरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने राज्य को श्रम, नियोजन और प्रशिक्षण सह कौशल विकास मंत्री दिया, लेकिन वहीं पर समस्याएं घटने के बजाय बढ़ती ही जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार स्थानीय विधायक, सांसद के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों से गांव की समस्या से निजात दिलाने की अपील की गई है, लेकिन आज तक किसी ने प्रयास नहीं किया.

Last Updated : Feb 8, 2021, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.