चतरा: चतरा में सक्रिय ड्रग पैलडर के विरुद्ध पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. इसी का परिणाम है कि लगातार नशे के सौदागरों और ड्रग माफिया के मनसूबों पर पानी फेरने की कोशिश की जा रही है. ताजा मामला जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है. यहां योगियारा गांव (Yogiara village Chatra) से प्रतिबंधित ब्राउन शुगर के साथ एक पारा शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार पारा शिक्षक के घर से करीब एक किलो ब्राउन शुगर बरामद की है. बरामद ब्राउन शुगर की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-नशे पर नकेल के लिए योगी मॉडल अपनाएगी चतरा पुलिस, अफीम माफिया का घर ध्वस्त होगा
इधर, प्रतिबंधित ब्राउन शुगर की खेप के साथ पारा शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद जहां एक ओर नशे के सौदागरों, ड्रग माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं दूसरी ओर पारा शिक्षक की गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीण अब गोलबंद हो गए हैं. पारा शिक्षक की गिरफ्तारी से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पारा शिक्षक को फर्जी केस में फंसाने का आरोप लगाया है, जिसको लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण प्रतापपुर थाने के बाहर हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए (Dharana out side police station against action).
धरने पर बैठे ग्रामीणों ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए पारा शिक्षक को छोड़ने की मांग की. पुलिस थाने के बाहर पारा शिक्षक की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा कर रहे ग्रामीणों को पुलिस समझा-बुझाने की कोशिश में जुटी रही. आपको बता दें कि गिरफ्तार पारा शिक्षक सियाराम पासवान प्राथमिक विद्यालय अहिरपुरवा का सचिव है.
इससे पहले ये भी कर चुके हैं शर्मसारः 1 सप्ताह पूर्व प्रतिबंधित अफीम और गांजे की खेप के साथ अरविंद शर्मा नाम के पारा शिक्षक को कुंदा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उससे पहले एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुंदा थाना पुलिस ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेसरा के सहायक शिक्षक अरविंद शर्मा को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी. सहायक शिक्षक अफीम और गांजा लेकर तस्करी करने जा रहा था. सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया था कि गिरफ्तार पारा शिक्षक के पास से 775 ग्राम अफीम और 255 ग्राम तस्करी का गांजा व तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त किया गया है.