चतरा: जिले के लावालौंग थाना के हेडूम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत सलैया मोड़ के पास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने अफीम तस्कर सुरेंद्र कुमार साहू को 2.5 ढ़ाई किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़े- चतरा: 5 लाख रुपये की अफीम बरामद, तस्कर गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार युवक सुरेंद्र लावालौंग पंचायत के बांदू गांव का रहने वाला है. एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी, कि एक युवक मोटरसाइकिल से आराआतु गांव की ओर जा रहा है, जिसके पास गीला अफीम है. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी विवेक कुमार के देखरेख में एक टीम गठित की गई और वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया.
डीक्की से बरामद हुआ अफीम
पुलिस ने युवक की बाइक से गीला अफीम बरामद किया गया. इस अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ थाना प्रभारी विवेक कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रोहित टोपनो, आरक्षी प्रवीण कुमार ठाकुर, पंकज कुमार समेत कई जवान शामिल थे.
पहले भी हो चुकी है जिले में अफीम तस्करों की गिरफ्तारी
पिछले महीने ही जिला में एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार तस्कर के पास से करीब पांच लाख का 9 किलो 725 ग्राम गीला अफीम और मोटरसाइकिल बरामद की गई थी.