चतरा: जिले में चतरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए टीपीसी नक्सली संगठन के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही चतरा को दहलाने की नक्सलियों की बड़ी साजिश को विफल कर दिया है. इस छापेमारी में 33 केन बम सहित दो कारबाइन और जिंदा कारतूस बरामद किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक चतरा को गुप्त सूचना मिली थी कि कुंदा थाना क्षेत्र में ग्राम के जंगलों में प्रतिबंधित टीपीसी उग्रवादी संगठन के शिर्ष कमांडरों ने चतरा में चल रहे विकास कार्यों में लेवी वसूलने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते पुलिस ने एक टीम बनाई और छापेमारी की.
ये भी पढ़ें: गुमला में भाकपा माओवादी के दो समर्थक गिरफ्तार, पोस्टर चिपकाकर फैलाते थे दहशत
नक्सल विरोधी अभियान पर निकली पुलिस पार्टी को निशाना बनाने के उद्देश्य से संचालित किए जा रहे मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है. इसके साथ ही एक नक्सली को गिरफ्तार करने में भी पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस की इस कार्रवाई से अनगड़ा जंगल में प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी नक्सली संगठन की टूट गई है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली चतरा और पलामू के सीमावर्ती इलाकों में संगठन का नेतृत्व करता था. उसकी गिरफ्तारी संगठन की आर्थिक कमर तोड़ कर रख देगी. एसपी ने कहा कि नक्सलियों के विरूद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को रीवार्ड देने की बात भी कही है.
एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित कुंदा व लावालौंग थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है. सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में कुंदा और लावालौंग थाना पुलिस की टीम गठित की गई. इस टीम ने छापेमारी की और अनगढ़ा जंगल में प्रतिबंधित टीपीसी उग्रवादी संगठन के सबजोनल कमांडर रवि जी उर्फ रोहित उर्फ नहू भुंईयां को लोडेड मशीनगन के साथ गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर अन्नगड़ा जंगल में टीपीसी कैंप को धवस्त किया गया जहां से दो कारबाइन, आईडी बनाने में प्रयुक्त 55 बंडल डेटोनेटिंग वायर, 600 पीस जिलेटिन स्टिक, 130 पीस छोटा स्टील केन बम, एक पीस डेटोनेटर, अलग-अलग कैलिबर का 25 पीस गोली, बैरल बनाने में प्रयुक्त लोहे का 3 पाइप, चार राइफल स्प्रिंग, 6 पीस खाली मैगजीन समेत भारी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद किया है.