चतरा: जिला पुलिस अफीम तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है. 28 अप्रैल को गुप्त सूचना के आधार पर कुंदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें साढे़ पांच किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
कुंदा थाना प्रभारी रामवृक्ष राम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर को गुप्त सूचना मिली थी, कि थाना क्षेत्र के नवादा गांव स्थित टैयाकरम टोला में तस्करी के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर अवैध अफीम छिपाकर रखा गया है. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सिमरिया एसडीपीओ बचनदेव कुजूर के नेतृत्व में थाना प्रभारी, सैट और जिला बल के जवानों की संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाया. अभियान के दौरान नवादा गांव में संतोष बैगा के घर से साढे पांच किलो गीला अफीम बरामद किया गया.
इसे भी पढे़ं:- कोरोना से निपटने में जुटी बीजेपी, चतरा सांसद ने बरवाडीह की घनी आबादी को कराया सेनेटाइज
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर लॉकडाउन के दौरान अफीम की तस्करी के फिराक में था, उसने अपने घर में प्लास्टिक और स्टील के डब्बे में अफीम को छिपा कर रखा था.