चतरा: देश में नए परिवहन नियम लागू हो चुके हैं, जिसका सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की तरफ से हर कोशिश की जा रही हैं. इसके बावजूद चतरा में रफ्तार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पोस्ट ऑफिस के पास बोरिंग वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
अनियंत्रित होकर टकराई बाइक
मृतक की पहचान मलकपुर पंचायत अंतर्गत तेतरचक गांव निवासी 40 वर्षीय छत्रधारी यादव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार छत्रधारी अपने बाइक से घर जा रहा था, अचानक पोस्ट आफिस के पास अनियंत्रित होकर बोरिंग वाहन से टकराते हुए नीचे गिर पड़ा. जिससे वाहन का पिछला चक्का सिर पर चढ़ जाने के कारण उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई.
ये भी पढ़ें- रांची: तैमारा घाटी में कार और पिकअप वैन की टक्कर, तीन व्यक्ति हुए घायल
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद शव और वाहन को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया. उसके बाद आस-पास मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली.