चतराः जिले के खलारी थाना अंतर्गत राय-रांची मार्ग पर डुंडु ग्राम के पास एक ट्रक और टमाटर लदे पिकअप की भिड़ंत हो गई. जिसमें पिकअप चालक 40 साल दामोदर महतो की मौत हो गई. चालक दामोदर सिमरिया के डारी पुंडरा गांव का रहने वाला है. वहीं ट्रक चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-धनबादः ऑटो-जेसीबी में जोरदार टक्कर, 14 लोग जख्मी
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, टमाटर लगा पिकअप सिमरिया से रांची की ओर जा रही थी. वहीं एक खाली ट्रक रांची से पिपरवार की तरफ आ रहा था. इसी क्रम में राय-रांची मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित होकर दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गई. जिससे दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप दो टुकड़ों में बट गया.
ट्रक चालक की हालत गंभीर
भिड़ंत में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल अवस्था में बचरा हॉस्पिटल लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक 22 वर्षीय महफूज अंसारी गंभीर रूप से घायल है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रांची बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. ट्रक चालक की हालत भी नाजुक बताई जा रही है. वहीं दुर्घटना के संबंध में खलारी से पुलिस पूछताछ कर रही है. सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने की ब्रेकर लगाने की मांग की.