चतरा: जिले के कोयलांचल में हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दिया है. देर शाम टंडवा थाना क्षेत्र में संचालित आम्रपाली के शिवपुर रेलवे साइडिंग में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है. फायरिंग में मां अंबे कंपनी के मुंशी मोहम्मद इसराइल समेत दो कर्मियों को गोली लगी है, जिसमें मोहम्मद इसराफिल की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें- BJP ने किया मजबूत विपक्ष देने का वादा, कहा- मधु कोड़ा पार्ट टू नहीं बनने देंगे, अच्छी योजनाओं का करेंगे समर्थन
घटनास्थल पर अपराधियों ने एक हस्तलिखित पर्चा छोड़कर शिवपुर साइडिंग के अलावा लातेहार में चल रहे सभी साइडिंग से कोयला रेक से लोडिंग बंद करने की चेतावनी दी है. विशाल सिंह के नाम से छोड़े गए पर्चे के माध्यम से अपराधियों ने ट्रांसपोर्टरों को बॉस सुजीत सिन्हा से मैनेज करने की चेतावनी दी है. पर्चा के माध्यम से कहा है कि वह सुजीत सिन्हा से बिना बात किए कोई भी काम करेंगे तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. इधर घटना की सूचना पाकर टंडवा एसडीपीओ आशुतोष सत्यम और थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक सुधीर चौधरी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.