चतरा: जिले के टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ स्थित खदैया गांव में नशे में धुत बाइक सवार ने भोला साव नाम के एक वृद्ध को ठोकर मार दी. इस हादसा में मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई. घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने सिमरिया-टंडवा मुख्यपथ को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे.
घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत काराया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. मिली जानकारी के अनसार, भोला साव अपने घर के बाहर सड़क किनारे मवेशी को बांध रहे थे. इसी दौरान नशे में धुत बाइक सवार ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद बाइक चालाक किसी तरह वहां से भागने में कामयाब रहा. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. नए साल की खुशियां गम में बदल गई है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.