ETV Bharat / state

चतरा: NTPC ने रैयतों के मकान पर चलाया बुलडोजर, ग्रामीणों में आक्रोश - चतरा में एनटीपीसी ने चलाया बुलडोजर

चतरा में एनटीपीसी ने अधिग्रहित क्षेत्र से बाहर रह रहे कई लोगों के मकान पर बुलडोजर चलवा दिया गया, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. इस संबंध में उपायुक्त ने अभिलेखों का अवलोकन कर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए हैं.

bulldozer at ryots house in chatra
रैयतों के मकान पर चला बुलडोजर
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 2:08 PM IST

चतराः जिले के टंडवा प्रखंड में संचालित कोल परियोजना की ओर से अधिग्रहित क्षेत्र से बाहर रह रहे कई लोगों के मकान पर एनटीपीसी ने बुलडोजर चलवा दिया. मकान तोड़े जाने से रैयतों में काफी आक्रोश है. रैयतों का कहना है कि एनटीपीसी ने बिना किसी सूचना के घर तोड़ दिया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- घंटे भर में 16 DSP के तबादले पर रोक, 12 डीएसपी की हुई पोस्टिंग, दूसरी अधिसूचना हुई जारी

एनटीपीसी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग

एनटीपीसी बाउंड्रीलाइन से सटे राहम मौजा के खाता 26 प्लाट 735 में रैयती जमीन है, जिस पर रैयतों की जमीन और मकान है. उक्त भूमि में न ही भू-रैयतों से सहमती ली गई और न ही मुआवजा दिया है. भू-रैयतों ने एनटीपीसी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की हैं, जिसे लेकर एनटीपीसी की बृहत ताप विधुत परियोजना से जुड़े जमीन की समस्या का समाधान करने को लेकर चतरा उपायुक्त दिब्यांशु झा टंडवा पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों और एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिस पर उपायुक्त ने परियोजना द्वारा अधियाचित भूमि से संबंधित दस्तावेजों में पंजी-टू समेत अन्य अभिलेखों का अवलोकन कर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

चतराः जिले के टंडवा प्रखंड में संचालित कोल परियोजना की ओर से अधिग्रहित क्षेत्र से बाहर रह रहे कई लोगों के मकान पर एनटीपीसी ने बुलडोजर चलवा दिया. मकान तोड़े जाने से रैयतों में काफी आक्रोश है. रैयतों का कहना है कि एनटीपीसी ने बिना किसी सूचना के घर तोड़ दिया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- घंटे भर में 16 DSP के तबादले पर रोक, 12 डीएसपी की हुई पोस्टिंग, दूसरी अधिसूचना हुई जारी

एनटीपीसी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग

एनटीपीसी बाउंड्रीलाइन से सटे राहम मौजा के खाता 26 प्लाट 735 में रैयती जमीन है, जिस पर रैयतों की जमीन और मकान है. उक्त भूमि में न ही भू-रैयतों से सहमती ली गई और न ही मुआवजा दिया है. भू-रैयतों ने एनटीपीसी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की हैं, जिसे लेकर एनटीपीसी की बृहत ताप विधुत परियोजना से जुड़े जमीन की समस्या का समाधान करने को लेकर चतरा उपायुक्त दिब्यांशु झा टंडवा पहुंचे. प्रशासनिक अधिकारियों और एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिस पर उपायुक्त ने परियोजना द्वारा अधियाचित भूमि से संबंधित दस्तावेजों में पंजी-टू समेत अन्य अभिलेखों का अवलोकन कर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.