चतराः जिले के सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय के बन्हे पंचायत सचिवालय में ट्रक हाइवा ओनर एसोसिएशन की बैठक हुई. बैठक में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता और सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास मुख्य रूप से उपस्थित हुए. एसडीओ सुधीर कुमार दास और सीसीएल के जीएम एके चौबे भी उपस्थित रहे.
बैठक में वाहन मालिकों द्वारा कोयला ढुलाई का भाड़ा बकाया रहने का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया. वाहन मालिकों ने विभिन्न ट्रांसपोर्टरों द्वारा वाहन मालिकों का लगभग 45 करोड़ रुपया भाड़ा बकाया रखते हुए भुगतान करने में आनाकानी करने का आरोप लगाया.
भाड़ा भुगतान न होने से वाहन मालिकों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. फाइनेंसर वाहनों को लगातार जब्त कर रहे हैं, जिससे वाहन मालिक त्रस्त है. इस पर मंत्री और विधायक ने गहरी नाराजगी जताई. बैठक में ट्रांसपोर्टरों के उपस्थित नहीं रहने पर सीसीएल के डीएम से जवाब तलब किया.
यह भी पढ़ेंः सीएम सोरेन और सांसद निशिकांत दुबे मामले में 3 अक्टूबर को सुनवाई, कोर्ट ने जारी किया नोटिस
दोनों का कहना था कि यह बेहद गंभीर मामला है. ट्रांसपोर्टरों की ऐसी मनमानी नहीं चलने दी जाएगी. अगर आगामी 25 अक्टूबर तक ट्रांसपोर्टरों द्वारा वाहन मालिकों का भाड़ा भुगतान नहीं करते हैं तो कोयले की ढुलाई ठप कर दी जाएगी और उन्हें ब्लैक लिस्टेड करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. मंत्री ने कहा कि किसी भी सूरत में ट्रांसपोर्टरों की लापरवाही और मनमाने रवैये के कोपभाजन वाहन मालिकों को नहीं होने दिया जाएगा.