चतरा: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में मौसी-भतीजे के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां भतीजे ने अपनी मौसी से ही शादी रचा ली है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.
ये भी पढ़ें-रामगढ़ में लड़की ने की लव मैरेज, परिजनों ने पुतला बनाकर कर दिया अंतिम संस्कार
युवक ने की मौसी से शादी
चतरा के राजपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी चचेरी मौसी से शादी रचा ली है. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच करीब एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसके बाद दोनों ने शादी रचाने का फैसला लिया और नजदीक के ही एक मंदिर में जाकर शादी कर ली. जैसे ही घरवालों को मामले की जानकारी मिली. लोगों ने इसका विरोध किया. इसके बाद दोनों भागकर थाना पहुंच गए.
हालांकि, बालिग होने के कारण पुलिस ने दोनों के परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया, लेकिन परिजनों ने इस शादी को मानने से इंकार कर दिया. वहीं, दोनों प्रेमी युगल ने एक साथ जीने मरने की बात कही.