चतरा: जिला कल्याण विभाग की शाखा से 9.33 करोड़ रुपए घोटाले का आरोपी नाजिर इंद्रदेव प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार नाजिर हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र के दारू गांव का रहने वाला है. इसकी जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बचनदेव कुजूर ने सदर थाना में पत्रकारों को दी.
चतरा जिला कल्याण विभाग की शाखा से करोड़ों के घोटाले के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जिला प्रशासन ने एसआईटी का गठन किया था. इस मामले में मुख्य आरोपी नाजिर इंद्रदेव की गिरफ्तारी के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बचनदेव कुजूर ने बताया कि इंद्रदेव के खिलाफ सदर थाना में धारा 467, 468, 471, 420, 406, 409, 120बी, 34 भादवि और 13 पीसी केस दर्ज है. पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया था.
और पढ़ें- हेमंत के मंत्री ने कसा बाबूलाल मरांडी पर तंज, कहा- मरांडी ने घटाया कुतुबमीनार का साइज
गठित टीम लगातार अभियुक्त नाजिर पर नजर बनाए रख रही थी. गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि नाजिर इंद्रदेव सिमरिया थाना क्षेत्र के बीरू गांव आया हुआ है. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाजिर इंद्रदेव को गिरफ्तार कर लिया. गठित एसआईटी की टीम में सिमरिया एसडीपीओ बचनदेव कुजूर, पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय, सिमरिया थाना प्रभारी लव कुमार सिंह, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सिंकदर सिंकू, सोनिया सोय और कन्हैया कुमार का नाम शामिल है.