ETV Bharat / state

चतरा में नक्सलियों ने मचाया तांडव, कई गाड़ियों में लगाई आग, की ताबड़तोड़ फायरिंग

चतरा के पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल के बचरा रेलवे साइडिंग में नक्सलियों ने तांडव मचाया. नक्सलियों पर साइडिंग पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग की और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही टंडवा एसडीपीओ आशुतोष सत्यम दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं, एसपी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

Naxalites set fire to many vehicles in Chatra
नक्सलियों का उत्पात
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 1:41 AM IST

Updated : Oct 16, 2020, 3:06 PM IST

चतरा: जिले के कोल नगरी पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल के बचरा रेलवे साइडिंग में देर रात हथियारबंद नक्सलियों ने जमकर तांडव मचाया. पंद्रह की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने साइडिंग पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. वहीं, कोयला लोडिंग में लगे कई वाहनों और एक लोडर को आग के हवाले कर दिया.

देखें पूरी वीडियो

जानकारी के अनुसार, उग्रवादियों ने साइडिंग पहुंचते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज सुनते ही बचरा साइडिंग में कार्यरत सीसीएलकर्मी और असंगठित मजदूर मौके से भाग खड़े हुए, जिसके बाद उग्रवादियों ने मौके पर खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद सूचना मिलते ही टंडवा एसडीपीओ आशुतोष सत्यम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने के साथ-साथ मामले की जांच में जुट गए.

इसे भी पढ़ें:- चतरा: कोल परियोजना में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, टाना भगतों ने किया जमकर हंगामा

घटना के बाद जहां पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, सीसीएलकर्मी काफी डरे और सहमे हुए हैं. इधर, नक्सलियों के तांडव की सूचना मिलते ही एसपी ऋषभ झा और एएसपी अभियान निगम प्रसाद भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. एसपी ने कहा कि वाहनों के फूंके जाने की जानकारी मिली है. घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है. घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है या अपराधियों ने यह बताना अभी जल्दबाजी होगी. सूत्रों की मानें तो घटना को अंजाम देने का शक पीएलएफआई नक्सलियों पर किया जा रहा है, क्योंकि पूर्व में भी पीएलएफआई नक्सलियों ने साइडिंग के कांटा घर पर बम फेंक कर दहशत फैलाया था.

चतरा: जिले के कोल नगरी पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल के बचरा रेलवे साइडिंग में देर रात हथियारबंद नक्सलियों ने जमकर तांडव मचाया. पंद्रह की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने साइडिंग पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. वहीं, कोयला लोडिंग में लगे कई वाहनों और एक लोडर को आग के हवाले कर दिया.

देखें पूरी वीडियो

जानकारी के अनुसार, उग्रवादियों ने साइडिंग पहुंचते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज सुनते ही बचरा साइडिंग में कार्यरत सीसीएलकर्मी और असंगठित मजदूर मौके से भाग खड़े हुए, जिसके बाद उग्रवादियों ने मौके पर खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद सूचना मिलते ही टंडवा एसडीपीओ आशुतोष सत्यम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने के साथ-साथ मामले की जांच में जुट गए.

इसे भी पढ़ें:- चतरा: कोल परियोजना में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, टाना भगतों ने किया जमकर हंगामा

घटना के बाद जहां पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, सीसीएलकर्मी काफी डरे और सहमे हुए हैं. इधर, नक्सलियों के तांडव की सूचना मिलते ही एसपी ऋषभ झा और एएसपी अभियान निगम प्रसाद भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. एसपी ने कहा कि वाहनों के फूंके जाने की जानकारी मिली है. घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है. घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है या अपराधियों ने यह बताना अभी जल्दबाजी होगी. सूत्रों की मानें तो घटना को अंजाम देने का शक पीएलएफआई नक्सलियों पर किया जा रहा है, क्योंकि पूर्व में भी पीएलएफआई नक्सलियों ने साइडिंग के कांटा घर पर बम फेंक कर दहशत फैलाया था.

Last Updated : Oct 16, 2020, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.