चतरा: जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर टंडवा कोयलांचल नगरी में जमकर उत्पात मचाया है. पांच हाईवा वाहन को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने जिन पांच हाईवा वाहन को आग लगाया वे अम्बे ट्रांस्पोटिंग कम्पनी के बताये जा रहे हैं. टंडवा थाना क्षेत्र के लरंगा मांडर के समीप मुख्य पथ पर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें- चाईबासाः सड़क निर्माण कार्य में लगे हाइवा को नक्सलियों ने किया आग के हवाले
लगातार दे रहे वारदातों को अंजाम
जलाए गए 5 हाईवा वाहन आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लेकर पिपरवार सीएचपी साइडिंग जा रहे थे. आज से 10 दिन पहले यानी कि 14 अप्रैल की रात को भी आरकेटीसी ट्रांसपोटिंग कंपनी के 2 हाईवा वाहन को नक्सलियों ने आग के हवाले किया था. लेवी को लेकर नक्सलियों का तांडव कोयलांचल में लगातार जारी है.