ETV Bharat / state

टीएसपीसी का नक्सली मुकेश गंझू ने किया सरेंडर, 15 लाख का था इनाम - चतरा में नक्सल गतिविधि

Naxalite Mukesh Ganjhu
नक्सली मुकेश गंझू
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 11:52 AM IST

Updated : Jan 16, 2021, 3:20 PM IST

11:47 January 14

नक्सली मुकेश गंझू ने किया सरेंडर

चतरा: प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है. नक्सलियों के विरुद्ध पुलिसिया सख्ती का एक सप्ताह के भीतर चतरा में बड़ा असर दिखा. 15 लाख का इनामी नक्सली मुनेश्वर उर्फ मुकेश गंझू ने हथियार के साथ पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है. 

एसपी ऋषभ झा के निर्देश पर एएसपी अभियान निगम प्रसाद और एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम पूछताछ कर रही है. आज या कल विधिवत रूप से दुर्दांत नक्सली का आत्मसमर्पण कराया जा सकता है. फिलहाल सरेंडर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों के खिलाफ एक्शन में चतरा पुलिस, सुप्रीमो समेत 4 वांटेड उग्रवादियों की तस्वीर जारी

नक्सली संगठन टीएसपीसी का सेकेंड सुप्रीमो है मुकेश गंझू. एसपी ने चार दिन पूर्व ही तस्वीर जारी कर इनाम राशि की घोषणा  की थी. दर्जनों नक्सल मामलों में वांछित नक्सली का झारखंड, बिहार, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न राज्यों की पुलिस के अलावे टेरर फंडिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को भी इसकी तलाश थी.

11:47 January 14

नक्सली मुकेश गंझू ने किया सरेंडर

चतरा: प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है. नक्सलियों के विरुद्ध पुलिसिया सख्ती का एक सप्ताह के भीतर चतरा में बड़ा असर दिखा. 15 लाख का इनामी नक्सली मुनेश्वर उर्फ मुकेश गंझू ने हथियार के साथ पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है. 

एसपी ऋषभ झा के निर्देश पर एएसपी अभियान निगम प्रसाद और एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम पूछताछ कर रही है. आज या कल विधिवत रूप से दुर्दांत नक्सली का आत्मसमर्पण कराया जा सकता है. फिलहाल सरेंडर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों के खिलाफ एक्शन में चतरा पुलिस, सुप्रीमो समेत 4 वांटेड उग्रवादियों की तस्वीर जारी

नक्सली संगठन टीएसपीसी का सेकेंड सुप्रीमो है मुकेश गंझू. एसपी ने चार दिन पूर्व ही तस्वीर जारी कर इनाम राशि की घोषणा  की थी. दर्जनों नक्सल मामलों में वांछित नक्सली का झारखंड, बिहार, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न राज्यों की पुलिस के अलावे टेरर फंडिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को भी इसकी तलाश थी.

Last Updated : Jan 16, 2021, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.