ETV Bharat / state

चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

चतरा पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने कोयलांचल में आतंक का पर्याय बन चुके प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सली संगठन के इनामी सब जोनल कमांडर अनिश्चय गंझू को गिरफ्तार किया है.

Naxalite arrested in Chatra, Naxalite in Chatra,  Naxalites in Jharkhand, चतरा से नक्सली गिरफ्तार, चतरा पुलिस की गिरफ्त में नक्सली, झारखंड में नक्सल
पुलिस गिरफ्त में नक्सली
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 6:31 PM IST

चतरा: गुप्त सूचना के आधार पर चतरा पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने कोयलांचल में आतंक का पर्याय बन चुके प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सली संगठन के इनामी सब जोनल कमांडर अनिश्चय गंझू को गिरफ्तार किया है. नक्सली की गिरफ्तारी पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा गांव स्थित उसके घर से हुई है. गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक लाख 16 हजार रुपए नगद, पांच मोबाइल समेत बैंक के दस्तावेज बरामद किए हैं.

देखें पूरी खबर

संयुक्त टीम बनाकर गिरफ्तारी
एसपी ऋषभ झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोयलांचल में कोल ठेकेदारों, परियोजनाओं और एजेंसियों को डरा धमकाकर लेवी की वसूली करने वाला प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी का सब जोनल कमांडर अनिश्चय गंझू उर्फ कामाख्या उर्फ कड़क सिंह अपनी पत्नी से मिलने अपने गांव पिपरवार थाना क्षेत्र का बहेरा आया हुआ है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टंडवा एसडीपीओ आशुतोष सत्यम के नेतृत्व में सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों की संयुक्त टीम बनाकर अभियान के लिए भेजा गया था.

ये भी पढ़ें- अलकतरा फैक्ट्री में लगी आग, मचा भगदड़

हर पहलुओं की गहनता से जांच

वहीं, अभियान के दौरान ही अनिश्चय उर्फ कड़क सिंह की गिरफ्तारी उसके घर से हुई है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के पास से विभिन्न बैंकों के खातों से जुड़े दस्तावेज के साथ-साथ लेवी का एक लाख 16 हजार रुपए नगद समेत नक्सली वारदातों को अंजाम देने में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों के पांच मोबाइल बरामद किए गए हैं. एसपी ने बताया कि नक्सली के पास से बरामद बैंक खातों को खंगाला जा रहा है. टेरर फंडिंग के संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस हर पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- 12 से 15 जून तक झारखंड में मानसून करेगा ब्रेक, सामान्य से अच्छी बारिश होने की संभावना

चतरा पुलिस के लिए बड़ी सफलता

गिरफ्तार नक्सली सब जोनल कमांडर अनिश्चय का चतरा के कोयलांचल के अलावे लातेहार और पलामू जिले में आतंक था. एसपी ने बताया कि अभियान में शामिल जिला बल और सीआरपीएफ के अधिकारियों, जवानों के साथ-साथ उसकी गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले सहयोगी को प्रशस्ति पत्र और नकद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा इनाम की राशि भी अभियान में शामिल जवानों के बीच ही वितरित होगा. एसपी ने बताया कि अनिश्चय उर्फ कड़क सिंह की गिरफ्तारी चतरा पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.

चतरा: गुप्त सूचना के आधार पर चतरा पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने कोयलांचल में आतंक का पर्याय बन चुके प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सली संगठन के इनामी सब जोनल कमांडर अनिश्चय गंझू को गिरफ्तार किया है. नक्सली की गिरफ्तारी पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा गांव स्थित उसके घर से हुई है. गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक लाख 16 हजार रुपए नगद, पांच मोबाइल समेत बैंक के दस्तावेज बरामद किए हैं.

देखें पूरी खबर

संयुक्त टीम बनाकर गिरफ्तारी
एसपी ऋषभ झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोयलांचल में कोल ठेकेदारों, परियोजनाओं और एजेंसियों को डरा धमकाकर लेवी की वसूली करने वाला प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी का सब जोनल कमांडर अनिश्चय गंझू उर्फ कामाख्या उर्फ कड़क सिंह अपनी पत्नी से मिलने अपने गांव पिपरवार थाना क्षेत्र का बहेरा आया हुआ है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टंडवा एसडीपीओ आशुतोष सत्यम के नेतृत्व में सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों की संयुक्त टीम बनाकर अभियान के लिए भेजा गया था.

ये भी पढ़ें- अलकतरा फैक्ट्री में लगी आग, मचा भगदड़

हर पहलुओं की गहनता से जांच

वहीं, अभियान के दौरान ही अनिश्चय उर्फ कड़क सिंह की गिरफ्तारी उसके घर से हुई है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के पास से विभिन्न बैंकों के खातों से जुड़े दस्तावेज के साथ-साथ लेवी का एक लाख 16 हजार रुपए नगद समेत नक्सली वारदातों को अंजाम देने में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों के पांच मोबाइल बरामद किए गए हैं. एसपी ने बताया कि नक्सली के पास से बरामद बैंक खातों को खंगाला जा रहा है. टेरर फंडिंग के संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस हर पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- 12 से 15 जून तक झारखंड में मानसून करेगा ब्रेक, सामान्य से अच्छी बारिश होने की संभावना

चतरा पुलिस के लिए बड़ी सफलता

गिरफ्तार नक्सली सब जोनल कमांडर अनिश्चय का चतरा के कोयलांचल के अलावे लातेहार और पलामू जिले में आतंक था. एसपी ने बताया कि अभियान में शामिल जिला बल और सीआरपीएफ के अधिकारियों, जवानों के साथ-साथ उसकी गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले सहयोगी को प्रशस्ति पत्र और नकद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा इनाम की राशि भी अभियान में शामिल जवानों के बीच ही वितरित होगा. एसपी ने बताया कि अनिश्चय उर्फ कड़क सिंह की गिरफ्तारी चतरा पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.