चतरा: जिले के मयूरहंड प्रखंड में सिंचाई के लिए कराए जा रहे अंजनवा नहर निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे सिमरिया विधायक घटिया निर्माण को देखकर भड़क गए. घटिया निर्माण कार्य देखकर सिमरिया विधायक किशुन दास ने नाराजगी जताते हुए सरकार से दोषी कार्य एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
खेतों की सिंचाई के लिए बनाया जा रहा अंजनवा नहर का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसका निरीक्षण करने बुधवार को स्थानीय विधायक किशुन दास कार्यस्थल पर पहुंचे और घटिया निर्माण कार्य को देखकर भड़क गए. उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ और खराब कामों को दुरुस्त नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री से मिलकर मामले से अवगत कराते हुए एजेंसी को ब्लैकलिस्टेड करने की मांग करेंगे.
और पढ़ें- पंक्चर मिस्त्री का देसी जुगाड़, घर बैठे बनाई इलेक्ट्रिक साइकिल
विधायक ने कहा की क्षेत्र के किसानों के विकास के लिए कराए जा रहे योजना निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा है. जीवन मे पहली बार पूर्ण रूप से घटिया निर्माण कार्य मयूरहंड प्रखंड में देखा. इसकी लिखित शिकायत जल संसाधन विभाग के सचिव से करेंगे और मुख्यमंत्री से मिलकर उच्च स्तरीय कमिटी गठित कर जांच करवाते हुए संवेदक कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कराएंगे. इतना ही नहीं विधायक ने घटिया निर्माण कार्य को हटाते हुए पुन निर्माण कराने की बात कही है. जानकारी के अनुसार मयूरहंड प्रखंड के अंजनवा नहर से 6 पंचायतों के किसानों की खेतों तक सिंचाई के लिए पानी भेजने की योजना है. किसानों के खेत में पानी भेजने के लिए नहर पक्कीकरण का कार्य करोड़ों रुपये की लागत से लॉर्ड इन्फ्रा कंपनी कर रही है. ग्रामीणों ने कई बार गुणवत्ता में सुधार करने की मांग भी की, लेकिन सुधार नहीं हुआ.