चतरा: झारखंड में लड़कियों के साथ बढ़ते अपराध पुलिस और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. चतरा में एक नाबालिग लड़की के साथ 10 दिन तक दुष्कर्म किया गया. विरोध करने पर आरोपी उसकी पिटाई करते रहे. अब पीड़ित लड़की का परिवार इंसाफ के लिए पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रहा है. उनका आरोप है कि पुलिस उनका मामला दर्ज करने में टालमटोल करती रही.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Crime: दो आदिवासी युवती से गैंगरेप, खेत में छोड़ फरार हुए आरोपी
लड़की का आरोप है कि उनके गांव के ही दो युवकों ने उसे अगवा किया और एक सुनसान जगह पर उसे बंधक बनाकर 10 दिनों तक रखा. उसका कहना है कि उसके साथ दस दिनों तक दुष्कर्म होता रहा. 10 दिन बाद वह किसी तरह से आरोपियों के चुंगल से निकलकर अपने घर पहुंची, तब जाकर यह घटना सामने आई. लड़की के परिवार वाले उसे लेकर टंडवा थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें बैरंग लौटा दिया. वे कई दिन तक थाने के चक्कर लगाते रहे.
एसपी ने कहा आरोपियों पर होगी कार्रवाई
थाने के चक्कर लगाने के बाद पीड़ित परिवार अपनी फरियाद लेकर पुलिस कप्तान के पास पहुंचा और आपबीती सुनाई. पुलिस से निराश हो चुके पीड़ित परिजनों ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायत में गांव के दो युवकों को उनकी नाबालिग बेटी को अगवा करने और उसके साथ रेप और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. चतरा के पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.