चतरा: सूबे के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने जिले के कन्हाचट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित सायल बगीचा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार (1 मई ) को उपस्थित हुए. इस दौरान बाबा साहेब के संविधान की सभी को याद दिलाई. कहा कि मै आपलोगों के सामने विधायक के रूप में उपस्थित हूं, यह बाबा साहेब के संविधान की देन है. वहीं देश की मोदी सरकार इसी संविधार को तार-तार करने पर तुली हुई है. नौ वर्ष की केंद्र सरकार ने जनता को छलने का काम किया है.
ये भी पढ़ें: चतरा में लगा रोजगार मेला, 363 युवक-युवतियों को मिली नौकरी
केंद्र सरकार ने पूरा नहीं किया वादा: मंत्री इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वायदा किया था. हर किसी के खाते में 15-15 लाख रुपये देने की बात की गई थी. सब कुछ जुमला ही साबित हुआ. कहा कि मोदी सरकार के नौ वर्ष हो गए है, लेकिन देश का विकास नहीं हुआ. सरकार जिन वायदों को लेकर सत्ता में आई थी, उसे पूरा नहीं किया गया. जनता के साथ छल किया है. कहा कि प्रधानमंत्री देश में मन की बात करते है. जबकि यहां जन-जन की बात होनी चाहिए. महंगाई चरम पर है. आम जनता परेशान है. लोगों को इसका हल देना चाहिए.
क्षेत्र में होगा 500 कमरे के भवन का निर्माण: भोक्ता ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने में विकास होगा. कोई भी प्रखंड, पंचायत और गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा. कहा कि चतरा जिले में जल्द ही 900 करोड़ की लागत से अधिक की योजना का लाभ यहां के लोगों को मिलेगा. जिसमें 500 कमरे के भवन का निर्माण होगा. जिसका प्रयोग यहां के लोग शादि-विवाह के अवसर में कर सकेंगे. साथ ही कहा कि इसके अलावा इस भवन का उपयोग राजनीतिक दल के लोग भी बैठक आदि के लिए कर सकेंगे.