चतरा: झारखंड के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता एक दिवसीय दौरे पर घोर नक्सल प्रभावित कुंदा प्रखंड कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यालय का विधिवत फीता काट कर उद्घाटन किया, जिसके बाद कार्यालय के सभागार में उन्होंने ग्रामीणों की समस्या भी सुनीं. जनता दरबार के दौरान ग्रामीणों ने सालों से अधूरे पड़े कॉलेज भवन, स्वास्थ्य केंद्र भवन, कस्तूरबा विद्यालय भवन के निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की, साथ ही ग्रामीणों ने गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए पक्की सड़क, नदी पर पुल निर्माण कराने की भी मांग की.
मंत्री ने कहा कि सभी अधूरे योजना निर्माण कार्य को लेकर विभागीय अधिकारियों से पत्राचार कर अविलंब पूरा कराया जाएगा, नौ महीना कोरोना काल के संकट में विकास कार्य बाधित रहा, अनलॉक होते ही क्षेत्र में विकास कार्य शुरू होगा, गांव को मुख्यालय से जोड़ने के लिए पक्की सड़क, नदियों पर पुल का निर्माण कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- चतरा: बकाया भुगतान न करने वाले ट्रांसपोर्टर होंगे ब्लैक लिस्टेड, श्रम मंत्री ने दी सख्त चेतावनी
सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि क्षेत्र के पढ़े लिखे और अनपढ़ बेरोजगारों को भी चतरा के कोल्ड फील्ड क्षेत्र में रोजगार से जोड़ा जाएगा, कोई भी युवक या मजदूर दूसरे राज्य में काम करने नहीं जाएंगे. मंत्री ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में मंत्री कार्यालय खुलने से फरियादियों को अब चक्कर नहीं काटना पड़ेगा, प्रत्येक सप्ताह जनता दरबार लगाकर समस्याओं का निष्पादन किया जाएगा.