चतराः इलाज के नाम पर नाबालिग के साथ शारीरिक यातना और ज्यादती मामले में चतरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि लावालौंग थाना क्षेत्र में मौलाना झाड़-फूंक के नाम पर नाबालिग के साथ शारीरिक उत्पीड़न कर रहा था. इस मामले की सूचना मिलते ही लावालौंग थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की. इसके बाद 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ेंःचतरा में पुलिस-ग्रामीणों में पथराव, कंपनी में तोड़फोड़ और आगजनी
बताया जा रहा है कि एसपी राकेश रंजन के सख्त निर्देश पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि मौलाना की गिरफ्तारी लावालौंग थाना क्षेत्र स्थित उसके घर से की गई है. मौलाना का नाम मो वाहिद उर्फ अब्दुल वाहिद है. उन्होंने कहा कि आरोपी मौलाना पर आरोप है कि इलाज और झाड़-फूंक के नाम पर तीन दिनों तक नाबालिग के साथ शारीरिक यातना, उत्पीड़न और अगरबत्ती से दागा गया है. इससे पॉक्सो एक्ट में प्रथामिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है.