चतरा: जिले के सिमरिया अनुमंडल के एनएच 100 पक्की सड़क पर स्थित शहीद राजेश द्वार को एक ट्रक ने क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बीएसएनएल नेटवर्क का काम चल रहा है, इसी क्रम में एक ट्रक शहीद द्वार से टकरा गया, जिससे यह क्षतिग्रस्त हो गया.
पुंडरा गांव निवासी राजेश जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए 2002 में शहीद हो गए थे, जिनकी याद में प्रशासन ने यहां पर शहीद द्वार बनवाया था. इसे लेकर शहीद राजेश के पिता और समाज सेविका प्रेमलता चंद्रा सहित ग्रामीणों ने एसडीओ दीपू कुमार से मुलाकात की और मामले से अवगत कराया. शहीद राजेश के पिता ने एसडीओ से फिर से द्वार बनवाने के लिए एक मांग पत्र सौंपा.
इसे भी पढ़ें:- मृत स्कूली बच्चों के परिजनों से मिले विधायक, कहा- मिलेगी सरकारी मदद
आवेदन में उन्होंने कहा है कि बीएसएनएल कार्य में लगे ट्रक ने शहीद राजेश द्वार को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिससे पुंडरा सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है. शहीद राजेश द्वार क्षतिग्रस्त होने से लोगों की भावनाओं को ठेस लगा है.