ETV Bharat / state

Love in Chatra: 8 महीने में अंशु ने दूसरी बार भरवायी मांग, दीपक को छोड़ राज की बनी दुल्हनियां - चतरा न्यूज

चतरा में एक ऐसी शादी हुई, जिसके पीछे की कहानी पूरी फिल्मी है. एक प्रेमी युगल जो पहले बिछड़े फिर उनका मिलन हुआ. मिलने-बिछड़ने और फिर मिलने की पूरी कहानी जानिए इस रिपोर्ट में.

design image
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 9:04 PM IST

देखें वीडियो

चतरा: प्यार के अलग-अलग रंग होते हैं. कितने रंग होते हैं, यह कोई भी दावे से नहीं बता सकता. जमाना तेजी से बदल रहा है तो प्यार के मायने भी बदल रहे हैं. कब किस को किससे प्यार हो जाए, यह पता नहीं चल पाता है. जब प्यार होता है तो बस हो जाता है. फिर क्या सही, क्या गलत इसकी परवाह कौन करे. कुछ ऐसा ही हुआ चतरा के गिद्धौर में.

ये भी पढ़ेंः Lover Couple Absconded in Koderma: पुलिस ने प्रेमी युगल की शादी कराई, परीक्षा के दौरान घर से भागे थे दोनों

चतरा के गिद्धौर की घटना सबकी जुबान पर है. मानो किसी फिल्म की स्टोरी हो, सब एक-दूसरे से चर्चा कर रहे हैं. इस रियल स्टोरी में सबकुछ रील स्टोरी की तरह ही है. लड़का है, लड़की है, लड़की के परिवार वाले हैं. प्यार है, तकरार है, घरवालों का इनकार है. फिर दो प्यार करने वालों के बीच जुदाई भी है. लड़की की किसी दूसरे से शादी भी है. है ना सब फिल्मी. लेकिन जरा ठहरिए, क्योंकि क्लाइमेक्स तो अभी बाकी है.

लड़की की किसी दूसरे से शादी और फिर होती है जुदाई. मगर हां, यहां से शुरू होता है ट्विस्ट, जुदाई तो है, लेकिन इस जुदाई में यह मत सोचिएगा कि प्यार खत्म है. प्यार बरकरार है. बैरी दुनिया समझा रही है, लेकिन लड़का और लड़की का प्यार मर नहीं रहा, वो और भी परवान चढ़ता जा रहा है. आखिरकार वो दिन भी आ गया, जब सारी बेड़ियां टूट गई. लड़के और लड़की ने सबकुछ भूलकर अपने प्यार को तरजीह दी. फिर पूरी कायनात के सामने एक-दूसरे को हो गए. देखने वाले देखते ही रह गए.

अब आईए असली घटना पर जो घटी है चतरा में. जिले के गिद्धौर में रहने वाली अंशु कुमारी गांव के ही राजकुमार राज से प्यार करती थी. लेकिन उसके घरवालों को वह नापसंद था.. घरवालों ने अंशु की शादी गिद्धौर के ही दीपक कुमार से जुलाई 2022 में कर दी. लेकिन अंशु अपने प्यार को भूल नहीं पाई. घरवालों ने हर तरीके से समझाया. लेकिन दोनों नहीं माने.

लाख समझाने पर भी जब वो नहीं माने, एक-दूसरे से अलग होने से साफा इनकार कर दिया, तब आखिरकार शादी के आठ महीने बाद अंशु की दूसरी शादी करा दी गई. यह शादी प्रखंड मुख्यालय के जपुआ शिव मंदिर में हुई. शादी ग्रामीणों की मौजूदगी में हुई. इस सब में खास बात यह हुई की लड़की अंशु का प्रेमी राजकुमार राज और उसका पहला पति दीपक कुमार दोनों दोस्त हैं. इस विवाह की चर्चा पूरे गांव में जोर-शोर से हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.