चतरा: सूबे के श्रम नियोजन और प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने विवादित लैंड म्यूटेशन बिल मसले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बिल को अभी कैबिनेट ने पास किया है. कैबिनेट में पास होते ही इसका विरोध शुरू हो गया है, जिसके बाद सरकार बिल पर गहनता से काम कर रही है.
प्रवासी मजदूरों को रोजगार की दिशा में जोड़ने का चल रहा काम
श्रम मंत्री ने कहा कि बिल में व्याप्त त्रुटियों पर गहनता से विचार करते हुए उसे दुरुस्त करने के बाद ही विधानसभा में पेश किया जाएगा. सरकार बिल को लेकर चल रहे विरोध और त्रुटियों पर गहनता से विचार कर रही है. सिमरिया पहुंचे मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ने की दिशा में पूरी तरह से कृत संकल्पित है और इस निमित्त कारगर पहल करते हुए सरकार ने लेबर नेट कंपनी के साथ एक करार किया है, जिसके माध्यम से मजदूरों के कौशल के हिसाब से उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें-IPL 2020: माही और शॉ की ये फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, फैंस का जीता दिल
झारखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण राज्य
मंत्री सत्यानंद भोक्ता शुक्रवार की शाम सिमरिया में सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना की चली एक महत्वपूर्ण मैराथन बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण राज्य है. यह देश की रीढ़ है. उन्होंने कहा कि यहां रोजगार के कई संसाधन मौजूद है और इन्हें व्यापक स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्हें कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक कुल 16 लाख मजदूर निबंधित किए जा चुके हैं. सरकार सभी को शर्ट-पैंट और साड़ियां उपलब्ध करा रही है.