धनबाद: बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के आवासीय गांव चिटाही स्थित रामराज मंदिर परिसर की जमीन पर विवाद जारी है. जिसे लेकर कुंती देवी अपने पूरे परिवार के साथ रणधीर वर्मा चौक पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठी है. कई बार आंदोलन और धरना के बाद प्रशासन ने मामले में जांच कर न्याय दिलाने की बात की थी. 18 अप्रैल को इसी मामले में भूख हड़ताल पर बैठने पर आजीविका के लिये मंदिर परिसर में उसके चाय नाश्ता दुकान को 10 दिनों में खुलवाने के आश्वासन दिया गया था लेकिन, मामले में प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई है. जिसके बाद एक बार फिर कुंती देवी अपने परिवार के सदस्यों के साथ आमरण अनशन पर बैठ गई है.
इसे भी पढ़ें: मारपीट के आरोप पर विधायक ढुल्लू महतो की सफाई, कहा- पूर्व वियाडा अध्यक्ष विजय झा कर रहें साजिश
दरअसल, रामराज मंदिर परिसर में कुंती देवी की जमीन है जिसे जबरन हथियाने का आरोप बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर है. विधायक ढुल्लू महतो पर कुंती देवी और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट का भी आरोप है. मामले को लेकर कुंती देवी ने बरोरा थाना में विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन, विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. अनशन पर बैठी कुंती देवी की बेटी सुमि कुमारी ने कहा कि विधायक के कारण आज चौराहे में भूख हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है.
कुंती देवी ने कहा कि विधायक के आगे प्रशासन नतमस्तक हो चुका है. विधायक ने उसकी जमीन को हथियाने का प्रयास किया और जब नहीं माने तो दुकान के सामने टैंकर लगा दिया गया. विरोध करने पर मारपीट की गई. लिखित शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. कुंती देवी ने कहा कि विधायक ने उसकी आजीविका को छीनने का काम किया है. बरोरा थाना प्रभारी और विधायक की साजिश से उसकी आजीविका छीन ली गई है. उसने कहा कि आंदोलन करने पर आश्वासन मिला कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी लेकिन, कोई जांच और कारवाई नहीं की गई. इस बार फिर से भूख हड़ताल में बैठी कुंती देवी का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा आंदोलन समाप्त नहीं करेंगी.