ETV Bharat / state

झारखंड में चुनावी सरगर्मी तेज, JVM प्रत्याशी ने BJP को बताया झूठे आश्वासनों की पार्टी

author img

By

Published : Nov 22, 2019, 3:08 PM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सिमरिया विधानसभा सीट से जेवीएम प्रत्याशी रामदेव सिंह भोक्ता ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों को जमकर कोसा और बीजेपी को भाषण, राशन और झूठा आश्वासन वाली पार्टी बताया.

नामांकन दाखिल करते जेवीएम उम्मीदवार

चतरा: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण की 17 सीटों के लिए नामांकन प्रकिया जारी है. इसी क्रम में सिमरिया विधानसभा सीट से जेवीएम प्रत्याशी रामदेव सिंह भोक्ता ने गुरुवार को अपने नामांकन दाखिल के दौरान बीजेपी और महागठबंधन पर जमकर बरसे.

वीडियो में देखें पूरी खबर

झूठे आश्वासनों पर टिकी है BJP

विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी बयानबाजी तेज हो रही है. सिमरिया विधानसभा सीट से जेवीएम प्रत्याशी रामदेव भोक्ता ने अपने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 65 पार का नारा को बुलंद करने वाली बीजेपी झारखंड में भाषण, राशन और झूठे आश्वासन के बल पर टिकी है. पूरे प्रदेश के सत्ताधारी पार्टियों के नेताओं ने विकास के नाम पर जनकल्याणकारी योजनाओं में बिचौलियों के माध्यम से गरीबों के पैसों की लूट की है. जिसका पर्दाफाश इस चुनाव में हो रहा है. ऐसे में इनके विकास विरोधी नीतियों और सिद्धांतो से जनता उब चुकी है और इसबार चुनाव में वे आर-पार के मूड में हैं.

झारखंड में सिर्फ ठगबंधन हुआ

सिमरिया विधानसभा सीट से नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद रामदेव सिंह भोक्ता ने कहा कि झारखंड में लंबे समय तक सत्ता पर काबिज रहने वाले राजनीतिक दलों और उसके नेताओं ने ठगबंधन कर राज्य को लूटा है. वहीं, जब चुनाव नजदीक आते ही सभी ठगबंधन के लोग लूट करने के बाद अपने-अपने ग्रुप के साथ अलग हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता के लोभ में बीजेपी और महागठबंधन के लोग सरकार बनाने के समय एक साथ हो जाते हैं और चुनाव आते ही अलग-अलग टीमों में बंट जाते हैं. इस तरह से सत्ता के लोभी नेता ग्रुप बनाकर जनता को गुमराह करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने अपनी जीत को लेकर कहा कि सिमरिया की जनता हमेशा से इतिहास बनाते आई है और इस बार भी अपने वोट से विकास की गाथा लिखते हुए इस सीट से जेवीएम की जीत का हैट्रिक लगवाएगी.

चुनाव के पहले एक-दूसरे पर आरोप और बाद में ठगबंधन

सिमरिया विधानसभा सीट से जेवीएम प्रत्याशी रामदेव सिंह भोक्ता ने बीजेपी-आजसू के गठबंधन और महागठबंधन में शामिल दलों को आड़े हाथो लिया है. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक सत्ता में काबिज रहने वाली इन पार्टियों के नेताओं ने राज्य को लूटने का काम किया है. ऐसे में जब इन नेताओं को सत्ता खोने का भय सत्ता रहा है तब ये विचलित होकर पुनः सत्ता हासिल करने की फिराक में गठबंधन के नाम पर ठगबंधन करते हैं और जनता को बेवकूफ बनाने का काम करते हैं. बीजेपी पर हमला बोलते हुए रामदेव ने कहा कि देश और राज्य में डबल इंजन की सरकार रहने के बावजूद इस क्षेत्र का विकास नहीं होना कहीं ना कहीं बीजेपी विधायकों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करती है. इनके लापरवाह कार्यशैली के कारण ही न तो क्षेत्र का विकास हुआ और न ही कल-कारखाने स्थापित हुए. ऐसे में अब जेवीएम ही झारखंड के अधूरे विकास को पूरा करेगा.

इसे भी देखें- सुदेश महतो ने बीजेपी को दी चुनौती, कहा- सिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उतारे प्रत्याशी

गरीबों को हक सिर्फ JVM ही दिला सकता है

रामदेव सिंह भोक्ता ने सिमरिया की जनता को भरोसा देते हुए कहा कि अगर इस विधानसभा की जनता का आशीर्वाद मुझे मिलता है तो वह इस क्षेत्र के अधूरे सपने को पूरा करेंगे. वहीं, प्राथमिकता के आधार पर कोयलांचल में व्याप्त कुव्यवस्था को दुरुस्त करते हुए रैयतों को न सिर्फ उनका अधिकार दिलाएंगे, बल्कि सालों पुरानी समस्याओं से भी निजात दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि ईटखोरी स्थित बक्सा नहर की मरम्मत कराकर स्थानीय किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध कराएंगे.

चतरा: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण की 17 सीटों के लिए नामांकन प्रकिया जारी है. इसी क्रम में सिमरिया विधानसभा सीट से जेवीएम प्रत्याशी रामदेव सिंह भोक्ता ने गुरुवार को अपने नामांकन दाखिल के दौरान बीजेपी और महागठबंधन पर जमकर बरसे.

वीडियो में देखें पूरी खबर

झूठे आश्वासनों पर टिकी है BJP

विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी बयानबाजी तेज हो रही है. सिमरिया विधानसभा सीट से जेवीएम प्रत्याशी रामदेव भोक्ता ने अपने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 65 पार का नारा को बुलंद करने वाली बीजेपी झारखंड में भाषण, राशन और झूठे आश्वासन के बल पर टिकी है. पूरे प्रदेश के सत्ताधारी पार्टियों के नेताओं ने विकास के नाम पर जनकल्याणकारी योजनाओं में बिचौलियों के माध्यम से गरीबों के पैसों की लूट की है. जिसका पर्दाफाश इस चुनाव में हो रहा है. ऐसे में इनके विकास विरोधी नीतियों और सिद्धांतो से जनता उब चुकी है और इसबार चुनाव में वे आर-पार के मूड में हैं.

झारखंड में सिर्फ ठगबंधन हुआ

सिमरिया विधानसभा सीट से नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद रामदेव सिंह भोक्ता ने कहा कि झारखंड में लंबे समय तक सत्ता पर काबिज रहने वाले राजनीतिक दलों और उसके नेताओं ने ठगबंधन कर राज्य को लूटा है. वहीं, जब चुनाव नजदीक आते ही सभी ठगबंधन के लोग लूट करने के बाद अपने-अपने ग्रुप के साथ अलग हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता के लोभ में बीजेपी और महागठबंधन के लोग सरकार बनाने के समय एक साथ हो जाते हैं और चुनाव आते ही अलग-अलग टीमों में बंट जाते हैं. इस तरह से सत्ता के लोभी नेता ग्रुप बनाकर जनता को गुमराह करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने अपनी जीत को लेकर कहा कि सिमरिया की जनता हमेशा से इतिहास बनाते आई है और इस बार भी अपने वोट से विकास की गाथा लिखते हुए इस सीट से जेवीएम की जीत का हैट्रिक लगवाएगी.

चुनाव के पहले एक-दूसरे पर आरोप और बाद में ठगबंधन

सिमरिया विधानसभा सीट से जेवीएम प्रत्याशी रामदेव सिंह भोक्ता ने बीजेपी-आजसू के गठबंधन और महागठबंधन में शामिल दलों को आड़े हाथो लिया है. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक सत्ता में काबिज रहने वाली इन पार्टियों के नेताओं ने राज्य को लूटने का काम किया है. ऐसे में जब इन नेताओं को सत्ता खोने का भय सत्ता रहा है तब ये विचलित होकर पुनः सत्ता हासिल करने की फिराक में गठबंधन के नाम पर ठगबंधन करते हैं और जनता को बेवकूफ बनाने का काम करते हैं. बीजेपी पर हमला बोलते हुए रामदेव ने कहा कि देश और राज्य में डबल इंजन की सरकार रहने के बावजूद इस क्षेत्र का विकास नहीं होना कहीं ना कहीं बीजेपी विधायकों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करती है. इनके लापरवाह कार्यशैली के कारण ही न तो क्षेत्र का विकास हुआ और न ही कल-कारखाने स्थापित हुए. ऐसे में अब जेवीएम ही झारखंड के अधूरे विकास को पूरा करेगा.

इसे भी देखें- सुदेश महतो ने बीजेपी को दी चुनौती, कहा- सिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उतारे प्रत्याशी

गरीबों को हक सिर्फ JVM ही दिला सकता है

रामदेव सिंह भोक्ता ने सिमरिया की जनता को भरोसा देते हुए कहा कि अगर इस विधानसभा की जनता का आशीर्वाद मुझे मिलता है तो वह इस क्षेत्र के अधूरे सपने को पूरा करेंगे. वहीं, प्राथमिकता के आधार पर कोयलांचल में व्याप्त कुव्यवस्था को दुरुस्त करते हुए रैयतों को न सिर्फ उनका अधिकार दिलाएंगे, बल्कि सालों पुरानी समस्याओं से भी निजात दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि ईटखोरी स्थित बक्सा नहर की मरम्मत कराकर स्थानीय किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध कराएंगे.

Intro:जेवीएम प्रत्याशी रामदेव भोक्ता ने किया नामांकन, कहा ठगबंधन ने राज्य को लगाया है चुना

चतरा : 65 पार का नारा बुलंद करने वाली भाजपा प्रदेश में भाषण, राशन और झूठा आश्वासन के बल पर टिकी है। प्रदेश में सत्ताधारी दलों के नेताओं ने विकास के नाम पर जनकल्याणकारी योजनाओ में बिचौलियों के माध्यम से गरीबों के पैसे की लूट की है। जिसका पर्दाफाश अब हो चुका है। ऐसे में इनके विकास विरोधी नीतियों व सिद्धान्तों से ऊब चुकी जनता आर या पार के मूड में है। उक्त बातें सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के जेवीएम प्रत्याशी रामदेव सिंह भोक्ता ने नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश को लंबे समय तक सत्ता पर काबिज रहने वाले राजनीतिक दलों व उसके नेताओं ने ठगबंधन कर लुटा है। और जब चुनाव का समय आया है तो कोई ठगबंधन कर तो कोई ए और बी ग्रुप बनाकर जनता को गुमराह करने में जुटा है। सिमरिया की जनता हमेशा से इतिहास बनाते आई है और इस बार भी अपने वोट से विकास की गाथा लिखेगी। जेवीएम प्रत्याशी ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सिमरिया की जनता ने दो बार जेवीएम को विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया हैं। लेकिन स्वार्थी लोग क्षेत्र का विकास करने के बजाय अपना उल्लू सीधा करने के चक्कर मे दूसरे दलों में शामिल हो गए। ऐसे में क्षेत्र की जनता निश्चित तौर पर जेवीएम की जीत का हैट्रिक लगाएगी। क्यूंकि जनता अब जान चुकी है कि कौन क्षेत्र का विकास कर सकता है और किसके हांथों में बागडोर सौंपनी है।

बाईट : रामदेव सिंह भोक्ता, जेवीएम प्रत्याशी, सिमरिया।




Body:जेवीएम प्रत्याशी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा और आजसू समेत महागठबंधन में शामिल दलों को आड़े हांथो लिया। कहा कि लंबे समय तक सत्ता में काबिज रहने वाले इन दलों ने राज्य को लूटने का काम किया है। ऐसे में जब इन्हें अब सत्ता जाने का भय सत्ता रहा है तो ये बिचलित होकर पुनः सत्ता हासिल करने के फिराक में गठबंधन के नाम पर ठगबंधन कर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। उन्होने कहा कि भाजपा-आजसू लम्बे समय तक एक साथ सत्ता में रही है और भाजपा के साथ मिलकर राज्य में किसी भी तरह के विकास योजनाओं को धरातल पर नहीं उतारा है। और अब जनता को विकास के सपने दिखाकर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। अब जनता सब जान चुकी है। किसी का दाल इस चुनाव में नहीं गलने वाला है।

क्षेत्र का नहीं हुआ विकास, मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा सिमरिया विधानसभा

नामांकन के बाद झाविमो प्रत्याशी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि देश व राज्य में डबल इंजन की सरकार रहने के बाद भी क्षेत्र का विकास नहीं होना भाजपा विधायकों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है। इनके लापरवाह कार्यशैली के कारण ही न तो क्षेत्र का विकास हुआ और न ही कल-कारखाने स्थापित रहने के बावजूद इसके लाभ स्थानीय लोगों को मिला। ऐसे में विकास के अधूरे सपने को वे पूरा करेंगे।

कोयलांचल और बाईपास समस्या से दिलाएंगे निजात

झाविमो प्रत्याशी ने कहा की अगर उन्हें सिमरिया विधानसभा की जनता का आशीर्वाद मिलता है तो वह प्राथमिकता के आधार पर कोयलांचल में व्याप्त कुव्यवस्था को दुरुस्त करते हुए रैयतों को ना सिर्फ उनका अधिकार दिलाएंगे बल्कि वर्षों पुरानी बायपास समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी। वही इटखोरी में स्थित बक्सा नहर से स्थानीय किसानों के खेतों को ही सिंचाई के लिए पानी मिले इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।


Conclusion:गौरतलब है कि जेवीएम प्रत्याशी ने निर्वाची पदाधिकारी दीपू कुमार के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन से पूर्व जेवीएम प्रत्याशी ने विधानसभा क्षेत्र के इटखोरी, गिद्धौर, पत्थलगड्डा व सिमरिया में रोड शो किया। जिसमे पार्टी के दर्जनों दिग्गज नेताओं ने शितकत किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.