चतरा: जिला के राजपुर थाना में घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. दरअसल चतरा के कन्हाचट्टी स्थित झामुमो कार्यकर्ता धीरेंद्र कुमार सिंह पर राजपुर थाना में पदस्थापित एएसआई संजय सिंह ने गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि शराब के नशे में धुत होकर देर रात झामुमो कार्यकर्ता धीरेंद्र कुमार सिंह ने उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया.
मारपीट और गाली-गलौच का मामला
इस बाबत दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता थाना परिसर पहुंच गए और एएसआई को निलंबित करने की मांग पर अड़ गए. एएसआई पर आरोप है कि गुरुवार शाम को धीरेंद्र सिंह गांव के कुछ लोगों के साथ हेसापाराम नदी के पुल पर बैठकर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान एएसआई संजय सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और युवकों के साथ मारपीट और गाली-गलौच शुरू कर दिया. इस दौरान थाना प्रभारी मनोज पाल ने आक्रोशित कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत कराने का काफी प्रयास किया लेकिन हंगामे के सामने उनकी एक नहीं चली.
ये भी पढ़ें-दुमकाः आज से खुल गया बाबा बासुकिनाथ धाम, श्रद्धालु अर्घा से कर रहे जलार्पण
शराब सेवन का आरोप
इसके बाद मामले की सूचना झामुमो जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति और एसडीपीओ वरुण रजक को मिली. सूचना पाकर दोनों थाना पहुंचे और मामले को शांत कराया. इस दौरान जहां झामुमो नेता ने एएसआई पर बिना कारण दुर्व्यवहार और मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि एएसआई संजय सिंह हमेशा सड़क पर रोक कर मुर्गा दारू की मांग करते हैं. वहीं, एएसआई ने झामुमो नेता पर बीच सड़क मजमा लगा कर शराब का सेवन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सड़क पर शराब पीने से मना करने पर अनर्गल बयानबाजी करते हुए झूठा आरोप लगा रहे हैं. एएसआई ने झामुमो नेता के साथ मारपीट की घटना से पूरी तरह इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि वह नशा ही नहीं करते. ऐसे में शराब का सेवन करने का आरोप सरासर झूठा है.
सख्त कार्रवाई का आश्वासन
हालांकि, थाना प्रभारी ने युवक के साथ मारपीट की बात स्वीकारी है. उन्होंने कहा है कि थाना लाए जाने के बाद युवक शराब के नशे में धुत था और हंगामा कर रहा था. उन्हें शांत कराने के नीयत से दो थप्पड़ मारा गया था, जूते से पिटाई की बात गलत है. इधर, पूरे मामले में एसडीपीओ ने कहा है कि एएसआई पर लग रहे आरोपों के हर पहलू की गहनता से जांच की जाएगी, जांच के बाद दोषी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी.