ETV Bharat / state

Jharkhand BJP Politics: 'राज्य की सरकार भ्रष्टाचारियों और विचौलियों के सहारे चल रही' संकल्प यात्रा में बाबूलाल ने किया हेमंत सरकार पर हमला

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा चतरा पहुंच गई है. इस दौरान बाबूलाल ने कहा कि राज्य को भ्रष्टाचारियों, बिचौलियों और लुटेरों से बचाना है.

Jharkhand BJP Politics
बाबूलाल ने किया हेमंत सरकार पर हमला
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 12, 2023, 10:30 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 12:23 PM IST

बाबूलाल मरांडी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

चतरा: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एक दिवसीय दौरे पर आज चतरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सिमरिया में आयोजित संकल्प यात्रा सभा में शिरकत की. जहां सांसद सुनिल कुमार सिंह व सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने उनका स्वागत किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ें: 'झारखंड में अपराधी बेखौफ है, पुलिस वसूली में लगी हुई है' संकल्प यात्रा के दौरान चिर-परिचित अंदाज में गरजे बाबूलाल

बाबूलाल मरांडी ने क्या कहा: इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल ने कहा कि हमारी यह संकल्प यात्रा राज्य के भ्रष्ट हेमंत सरकार के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार भ्रष्टाचारियों और विचौलियों के सहारे चल रही है. उन्होंने कहा कि इस राज्य को भ्रष्टाचारियों, बिचौलियों और लुटेरों से बचाना है. इसी को लेकर यह संकल्प यात्रा हो रही है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के कल्याण के लिए आयुष्मान योजना को लाया था. जिसके तहत गरीब किसान वर्ग के लोग 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज करवा रहे थे. कहा कि हेमंत सरकार ने गरीबों के कल्याण की चिन्ता करने के बजाए अफसरों की चिन्ता कर रहे हैं. इसी का नतीजा है राज्य में हर जगह कमीशनखोरी और अफसरसाही हावी है.

बाबूलाल ने कहा कि राज्य में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर जब ईडी ने जांच शुरू की तो करोड़ों रुपये की काली कमाई के साथ दर्जनों लोगों को जेल भेजा गया. उन बिचौलियों को बचाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री करोड़ों रुपये खर्च कर सुप्रीम कोर्ट से महंगे महंगे वकीलों को लाकर उन्हें बचाने का काम कर रही है. इस दौरान उन्होंने फील्ड फायरिंग रेंज से जिले में प्रभावित होने वाले 300 से अधिक गांवों के मुद्दे पर कहा कि देश के प्रधानमंत्री लोगों के घर को बसाने का काम करते हैं, उजाड़ने का नहीं. उन्होंने फायरिंग रेंज से विस्थापित गांवो के लोगों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि आप सभी के घर को उजड़ने नहीं दिया जाएगा.

बाबूलाल मरांडी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

चतरा: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एक दिवसीय दौरे पर आज चतरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सिमरिया में आयोजित संकल्प यात्रा सभा में शिरकत की. जहां सांसद सुनिल कुमार सिंह व सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने उनका स्वागत किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ें: 'झारखंड में अपराधी बेखौफ है, पुलिस वसूली में लगी हुई है' संकल्प यात्रा के दौरान चिर-परिचित अंदाज में गरजे बाबूलाल

बाबूलाल मरांडी ने क्या कहा: इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल ने कहा कि हमारी यह संकल्प यात्रा राज्य के भ्रष्ट हेमंत सरकार के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार भ्रष्टाचारियों और विचौलियों के सहारे चल रही है. उन्होंने कहा कि इस राज्य को भ्रष्टाचारियों, बिचौलियों और लुटेरों से बचाना है. इसी को लेकर यह संकल्प यात्रा हो रही है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के कल्याण के लिए आयुष्मान योजना को लाया था. जिसके तहत गरीब किसान वर्ग के लोग 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज करवा रहे थे. कहा कि हेमंत सरकार ने गरीबों के कल्याण की चिन्ता करने के बजाए अफसरों की चिन्ता कर रहे हैं. इसी का नतीजा है राज्य में हर जगह कमीशनखोरी और अफसरसाही हावी है.

बाबूलाल ने कहा कि राज्य में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर जब ईडी ने जांच शुरू की तो करोड़ों रुपये की काली कमाई के साथ दर्जनों लोगों को जेल भेजा गया. उन बिचौलियों को बचाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री करोड़ों रुपये खर्च कर सुप्रीम कोर्ट से महंगे महंगे वकीलों को लाकर उन्हें बचाने का काम कर रही है. इस दौरान उन्होंने फील्ड फायरिंग रेंज से जिले में प्रभावित होने वाले 300 से अधिक गांवों के मुद्दे पर कहा कि देश के प्रधानमंत्री लोगों के घर को बसाने का काम करते हैं, उजाड़ने का नहीं. उन्होंने फायरिंग रेंज से विस्थापित गांवो के लोगों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि आप सभी के घर को उजड़ने नहीं दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 13, 2023, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.