चतरा: मां भद्रकाली मंदिर परिसर में 19 फरवरी से तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव शुरू होने जा रहा है. जिसमें महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस साल भी सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रहेगी. महोत्सव को लेकर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे है.
जानकारी के अनुसार तीन धर्मों की संगम स्थली के रुप में विख्यात मां भद्रकाली मंदिर में आयोजित सम्मेलन में स्थानीय कालाकारों के अलावा बालीवुड के कलाकार भी अपना जलवा बिखेरेंगे. महोत्सव का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे.
वहीं, स्थानीय लोगों में महोत्सव को लेकर काफी उत्साह है. बता दें कि राजकीय महोत्सव का आयोजन 19, 20 और 21 फरवरी को आयोजित होना है. इसको लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.