चतराः जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत में सिमरिया रेंजर उमेश प्रसाद के आवास में अवैध लकड़ी से फर्नीचर निर्माण की खबर दिखाए जाने के बाद वन विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मामले में संज्ञान लिया है.
प्रधान सचिव के निर्देश पर चतरा एसीएफ के नेतृत्व में वन विभाग के अधिकारियों की दो सदस्यीय टीम मामले की जांच करने सिमरिया वन कार्यालय पहुंची.
यहां अधिकारियों ने रेंजर कार्यालय और आवासीय परिसर का निरीक्षण किया. साथ ही आरोपी वन क्षेत्र पदाधिकारी और फर्नीचर निर्माण में लगे कारपेंटर से अलग-अलग पूछताछ की.
पूछताछ के बाद जांच टीम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान नई लकड़ियों से निर्मित कई फर्नीचर मिले हैं. फर्नीचर निर्माण में शीशम व गमहार के अलावा अन्य महंगे लकड़ियों का उपयोग किया गया है.
यह भी पढ़ेंः रामगढ़ः चुटूपालू घाटी में आर्मी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत
इन लकड़ियों को रेंजर ने कहां से लाया है इसकी जांच की जा रही है. टीम ने बताया कि जल्द ही मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपी जाएगी.
सिमरिया रेंजर आवास में विभाग द्वारा जब्त लकड़ियों के उपयोग से रेंजर द्वारा अवैध तरीके से फर्नीचर का निर्माण कराए जाने का मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद ईटीवी भारत ने मामले को प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद वन विभाग के प्रधान सचिव ने आरसीएफ को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी.