ETV Bharat / state

नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार - चतरा न्यूज

चतरा में अंतरराज्यीय ठग गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी यूपी और बिहार के रहने वाले हैं जो स्थानीय युवकों के साथ मिलकर बेरोजगार युवकों को शिकार बनाते थे. एसडीपीओ ने बताया कि पांच ठगों को गिरफ्तार किया है जिन्हें प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है.

fraud gang members arrested in Chatra
चतरा में नौकरी की झांसा देकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 8:13 PM IST

चतरा: जिले में रेलवे और वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं. रविवार को करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय ठग गिरोह का चतरा पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यूपी के गोरखपुर में रेलवे और चतरा में वन विभाग में नौकरी के नाम पर युवकों को शिकार बनाते थे. उन्होंने चतरा के ही एक युवक से साढ़े दस लाख रुपये की ठगी की है. पुलिस ने बताया कि यूपी और बिहार के रहने वाले मास्टरमाइंड समेत पांच जालसाज को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ेंःअमेजन में नौकरी के नाम पर 5 लाख 41 हजार की ऑनलाइन ठगी, दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि ठगों की गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र के ऊंटा मोड़ इलाके से की गई है. गिरफ्तार ठगों के पास से 7 मोबाइल फोन, युवाओं को दिए जाने वाले फर्जी नियुक्ति पत्र, पैसे लेनदेन से संबंधित दस्तावेज और इनोवा कार बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

देखें वीडियो

एसडीपीओ ने बताया कि यूपी और बिहार के अंतरराज्यीय ठग गिरोह चतरा में सक्रिय है और युवकों को नौकरी की झांसा देकर ठगी कर रहा है. इस सूचना के आधार पर स्पेशल टीम बनाकर छानबीन शुरू की गई. इस दौरान 8 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में तीन युवक पीड़ित थे और पांच आरोपी है. उन्होंने कहा कि पीड़ित युवकों की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर सभी ठगों को जेल भेज दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार ठगों का नेटवर्क झारखंड, बिहार और यूपी के साथ साथ विभिन्न राज्यों में फैला है, जहां सैकड़ों युवकों से मोठी रकम ठगा है.

चतरा: जिले में रेलवे और वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं. रविवार को करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय ठग गिरोह का चतरा पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यूपी के गोरखपुर में रेलवे और चतरा में वन विभाग में नौकरी के नाम पर युवकों को शिकार बनाते थे. उन्होंने चतरा के ही एक युवक से साढ़े दस लाख रुपये की ठगी की है. पुलिस ने बताया कि यूपी और बिहार के रहने वाले मास्टरमाइंड समेत पांच जालसाज को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ेंःअमेजन में नौकरी के नाम पर 5 लाख 41 हजार की ऑनलाइन ठगी, दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि ठगों की गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र के ऊंटा मोड़ इलाके से की गई है. गिरफ्तार ठगों के पास से 7 मोबाइल फोन, युवाओं को दिए जाने वाले फर्जी नियुक्ति पत्र, पैसे लेनदेन से संबंधित दस्तावेज और इनोवा कार बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

देखें वीडियो

एसडीपीओ ने बताया कि यूपी और बिहार के अंतरराज्यीय ठग गिरोह चतरा में सक्रिय है और युवकों को नौकरी की झांसा देकर ठगी कर रहा है. इस सूचना के आधार पर स्पेशल टीम बनाकर छानबीन शुरू की गई. इस दौरान 8 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में तीन युवक पीड़ित थे और पांच आरोपी है. उन्होंने कहा कि पीड़ित युवकों की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर सभी ठगों को जेल भेज दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार ठगों का नेटवर्क झारखंड, बिहार और यूपी के साथ साथ विभिन्न राज्यों में फैला है, जहां सैकड़ों युवकों से मोठी रकम ठगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.