चतरा: चतरा में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. टंडवा प्रखंड के रहरेठवा गांव में हमने पानी की समस्या की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद पेयजल विभाग हरकत में आया और मामले की गंभीरता को देखते हुए एक साल से खराब पेयजल को दुरुस्त कराया. इसके बाद लोगों को पीने का साफ पानी मिलने लगा है.
यह भी पढ़ें: कोयले के पानी से बुझती है इस गांव की प्यास! जानें क्या है माजरा
दूषित पानी पीने को मजबूर थे ग्रामीण
रहरेठवा गांव में एक साल से लोग करीब एक किलोमीटर दूरी तय कर नदी से पानी भरकर लाते थे. नदी में भी दूषित पानी था. लोग मजबूरी में नदी का पानी पी रहे थे और इसका इस्तेमाल खाना बनाने में भी करते थे. दूषित पानी की वजह से लोगों को बीमारी भी होने लगी. पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन, किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. ईटीवी भारत ने जब इस खबर को प्रमुखता से चलाया तब पेयजल विभाग के अधिकारियों ने गांव का दौरा किया और खराब पड़े चापाकल को ठीक कराया.