हजारीबाग: जिले के चौपारण ईटखोरी-चौपारण रोड में ग्राम नावाडीह के पास सरकारी शराब दुकान के समीप अबकारी विभाग ने एक स्कूटी पर लदे 49 पीस अंग्रेजी शराब और बियर को जब्त किया है. पुलिस ने अवैध रूप से शराब ले जाने में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पकड़े गए लोगों में राजेश कुमार, पिता लालू प्रसाद और वीरेंद्र कुमार यादव पिता प्रभु यादव ग्राम नावाडीह का नाम शामिल हैं.
28 अक्टूबर तक सरकारी शराब दुकान बंद
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि बिहार चुनाव के लेकर 28 अक्टूबर तक सरकारी शराब दुकानें बंद की गईं थीं. दुकान बंद के बाद भी शराब दुकान के आसपास से अवैध तरीके से शराब ले जाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से स्कूटी पर लदा अंग्रेजी शराब और बियर पकड़ा. इस पर 9.48 लीटर शराब और 9 लीटर बियर बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें-रिश्ता शर्मसारः हजारीबाग में बाप-बेटी का रिश्ता तार-तार, दो साल तक किया बेटी का यौन शोषण
चलाया जा रहा विशेष अभियान
अवर निरीक्षक ने बताया कि चौपारण अंचल और ग्रामीण क्षेत्रों में मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है.