ETV Bharat / state

चतरा: अवैध डोडा लदा 12 चक्का ट्रक जब्त, तस्करों में मचा हड़कंप - चतरा में अफीम तस्करों के खिलाफ अभियान

चतरा में अफीम तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अवैध डोडा लदा 12 चक्का ट्रक जब्त किया है. इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

illegal-doda-loaded-truck-seized-in-chatra
ट्रक जब्त
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 1:13 PM IST

चतरा: पुलिस ने एक बार फिर जिले में सक्रिय नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसडीपीओ अविनाश कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापपुर थाना पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी की संयुक्त टीम ने अवैध डोडा लदा 12 चक्का ट्रक जब्त किया है.

ये भी पढ़ें- चंदौली में कोल कारोबारी के यहां CBI का छापा, झारखंड से आई थी छापेमारी टीम

जब्त ट्रक से पुलिस ने 52 बैग डोडा और करीब 14 टन टावर बनाने में प्रयुक्त सामान जब्त किया है. पुलिस को यह सफलता जोरी प्रतापपुर मुख्य पथ पर स्थित बांधाडीह कठौन नदी के पास से मिली है. एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि 12 चक्का ट्रक में लादकर तस्करों की ओर से अवैध मादक पदार्थ तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था.

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतापपुर थाना प्रभारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन कर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया था. अभियान के दौरान 11 या 12 चक्का ट्रक को पकड़ा. जिससे करीब एक हजार किलो डोडा बरामद किया गया. हालांकि इस दौरान मौके से तस्कर और वाहन का चालक जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. एसडीपीओ ने बताया कि फरार तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर निरंतर अभियान चलाया जा रहा है. अफीम और डोडा के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए गए पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

चतरा: पुलिस ने एक बार फिर जिले में सक्रिय नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसडीपीओ अविनाश कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापपुर थाना पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी की संयुक्त टीम ने अवैध डोडा लदा 12 चक्का ट्रक जब्त किया है.

ये भी पढ़ें- चंदौली में कोल कारोबारी के यहां CBI का छापा, झारखंड से आई थी छापेमारी टीम

जब्त ट्रक से पुलिस ने 52 बैग डोडा और करीब 14 टन टावर बनाने में प्रयुक्त सामान जब्त किया है. पुलिस को यह सफलता जोरी प्रतापपुर मुख्य पथ पर स्थित बांधाडीह कठौन नदी के पास से मिली है. एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि 12 चक्का ट्रक में लादकर तस्करों की ओर से अवैध मादक पदार्थ तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था.

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतापपुर थाना प्रभारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन कर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया था. अभियान के दौरान 11 या 12 चक्का ट्रक को पकड़ा. जिससे करीब एक हजार किलो डोडा बरामद किया गया. हालांकि इस दौरान मौके से तस्कर और वाहन का चालक जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. एसडीपीओ ने बताया कि फरार तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर निरंतर अभियान चलाया जा रहा है. अफीम और डोडा के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए गए पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.